Ayodhya Ram Mandir news: लखनऊ जाने के लिए हाई-वे सील, अब इस रास्ते करें यात्रा

बदले रूट के तहत गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को संतकबीरनगर के घघसरा व खलीलाबाद से बखिरा की ओर डायवर्ट किया गया है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:17 PM (IST)
Ayodhya Ram Mandir news: लखनऊ जाने के लिए हाई-वे सील, अब इस रास्ते करें यात्रा
Ayodhya Ram Mandir news: लखनऊ जाने के लिए हाई-वे सील, अब इस रास्ते करें यात्रा

गोरखपुर, जेएनएन। अयोध्या की सीमा बस्ती से सटी हुई है। ऐसे में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। मंगलवार को सुरक्षा की दृष्टि से बस्ती-लखनऊ हाई वे सील कर वाहनों का रूट बदला दिया गया। बस्ती जनपद से अयोध्या की ओर जाने वाले अन्य मार्गों पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई। खुफिया एजेंसियों ने अपना संजाल फैला दिया है। पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। आइजी अनिल कुमार राय और एसपी हेमराज मीणा सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमान संभाली है।

अब इस रास्ते जाएं लखनऊ

बदले रूट के तहत गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को संतकबीरनगर के घघसरा व खलीलाबाद से बखिरा की ओर डायवर्ट किया गया है। वाहन डुमरियागंज, गोंडा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ जा सकेंगे। संतकबीरनगर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को बड़ेवन चौराहा थाना क्षेत्र कोतवाली से डुमरियागंज की ओर डायवर्ट किया गया है।

बस्ती से लखनऊ जाने के लिए अब नया रास्ता

बस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहनों को जनपद की सीमा से आगे लोलपुर ओवरब्रिज चौकी लकड़मंडी थाना नबावगंज से गोंडा की ओर डायवर्ट किया गया है। वाहन बाराबंकी होते हुए लखनऊ जा सकेंगे। बस्ती से आंबेडकरनगर, सुल्तानपुर की ओर जाने वाले वाहनों को फुटहिया चौराहा थाना नगर से कलवारी-टांडा मार्ग पर आंबेडकरनगर की ओर डायवर्ट किया गया है।

19 स्थानों पर बनाए गए चेक पोस्ट

पुलिस ने कोतवाली के मड़वानगर टोल प्लाजा, पुरानी बस्ती के पालीटेक्निक चौराहा, वाल्टरगंज के मनौरी चौराहा, हर्रैया थाना गेट, चौकड़ी टोल प्लाजा पर, रामजानकी तिराहा, घघौवा पुलिस चौकी, हैदराबाद, पैकोलिया के हसीनाबाद, गौर के बभनान, कलवारी कस्बा में, फुटहिया चौराहा, कप्तानगंज कस्बा, विशेषरगंज, बांसी बार्डर, विशुनपुरवा तिराहा, सोनहा कस्बा, खझौला और  कुदरहा बाजार में पुलिस चेक पोस्ट बनाए गए हैं। सभी पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं। हर आने-आने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।  

chat bot
आपका साथी