अधिकारियों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणाें ने सड़क पर रोप दिया धान, कहा- सड़क पर करेंगे खेती Deoria News

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मोहल्‍ले में सड़क नहीं बनवाया तो बरसात में सड़क पर पानी लगने के बाद मोहल्‍ले के लोगों ने एकत्र होकर सड़क पर धान रोप दिया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 01:36 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 09:38 AM (IST)
अधिकारियों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणाें ने सड़क पर रोप दिया धान, कहा- सड़क पर करेंगे खेती Deoria News
अधिकारियों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणाें ने सड़क पर रोप दिया धान, कहा- सड़क पर करेंगे खेती Deoria News

गोरखपुर/देवरिया, जेएनएन। देवरिया जिले में जलजमाव से परेशान लोगों ने अपनी तरफ अधिकारियों का ध्‍यान आकृष्‍ट कराने के लिए अनूठा तरीका अपनाया। बार-बार फरियाद करने के बाद भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मोहल्‍ले में सड़क नहीं बनवाया तो बरसात में सड़क पर पानी लगने के बाद मोहल्‍ले के लोगों ने एकत्र होकर सड़क पर धान रोप दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि यह सड़क नहीं बनी तो वे इसी सड़क पर धान की खेती करेंगे।

पिछले छह दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव है। कई मुहल्लों में जलभराव के कारण जहां लोगाें का घरों से निकलना मुश्किल हो गया वहीं पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। जल निकासी को लेकर जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किए जाने से लोगों में उबाल है। रविवार को रामनाथ देवरिया वार्ड नंबर दो शिवपुरी मुहल्ले के नागरिकों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया।

धान रोपने के दौरान मुहल्ले के नागरिकों ने नगर पालिका व जिला प्रशासन के विरोध में नारे भी लगाए। आक्रोशित मुहल्लेवासियों का कहना है कि हमारी मांगों को न तो नगर पालिका प्रशासन ने गंभीरता से ही लिया और न ही कोई अधिकारी निरीक्षण करने आया। यह नगर पालिका प्रशासन की घाेर लापरवाही दर्शाता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी समस्याओें का शीघ्र समाधान नहीं हुओ तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी