गोरखपुर की चिडि़याघर को मिला 43 करोड़ रुपये, जानें-कुल कितना होगा खर्च gorakhpur News

व्यय वित्त समिति ने इस धनराशि लिए बीते नौ नवंबर को ही अपनी मंजूरी प्रदान कर दी थी। इस नई धनराशि के मिलने के बाद चिडिय़ाघर की लागत बढ़कर 234.37 करोड़ रुपये हो गई है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 08:00 PM (IST)
गोरखपुर की चिडि़याघर को मिला 43 करोड़ रुपये, जानें-कुल कितना होगा खर्च gorakhpur News
गोरखपुर की चिडि़याघर को मिला 43 करोड़ रुपये, जानें-कुल कितना होगा खर्च gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। शहीद अशफाकउल्लाह खां प्राणि उद्यान की लागत 43 करोड़ रुपये बढ़ गई है। प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को इस अतिरिक्त धनराशि को मंजूरी प्रदान कर दी। व्यय वित्त समिति ने इस धनराशि लिए बीते नौ नवंबर को ही अपनी मंजूरी प्रदान कर दी थी। इस नई धनराशि के मिलने के बाद चिडिय़ाघर की लागत बढ़कर 234.37 करोड़ रुपये हो गई है।

साढ़े तीन करोड़ तो हाईटेंशन तार हटाने में होंगे खर्च

कैबिनेट द्वारा मंजूर धनराशि में से 3.59 करोड़ रुपये चिडिय़ाघर के मुख्य द्वार के निकट से गुजर रहे हाईटेंशन तार को हटाने में खर्च होंगे। इसे लेकर केंद्रीय प्राणि उद्यान प्राधिकरण ने निर्देशित किया था।

इस मद में भी होंगे खर्च

इसके अलावा 30 लाख रुपये सांप घर में एसी लगाने में, 71.51 लाख रुपये एंट्रेंस प्लाजा, कैफेटेरिया सहित अन्य स्थानों पर स्थाई कुर्सियां लगाने में, 97.27 लाख रुपये गैंडे के बाड़ा निर्माण में, एक करोड़ 70 लाख रुपये बब्बर शेर के बाड़ा निर्माण में, 49 लाख रुपये ट्वाय ट्रेन की व्यवस्था में और 38 लाख रुपये गैराज निर्माण में खर्च किए जाएंगे। बची हुई धनराशि चिडिय़ाघर में बन रहे बाड़ों को बेहतर बनाने में, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाने में, नाइट शेड बनाने खर्च की जाएगी।

chat bot
आपका साथी