Gorakhpur University: बीए-बीएससी व बीकॉम की कट ऑफ मेरिट जारी, आज से होगा प्रवेश

गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी व बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हो रही है जबकि बीए में पांच नवंबर से प्रवेश लिया जाएगा। अधिभार प्रमाण-पत्र आर्थिक रूप से कमजोर होने का प्रमाण पत्र और स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 11:20 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 08:08 AM (IST)
Gorakhpur University: बीए-बीएससी व बीकॉम की कट ऑफ मेरिट जारी, आज से होगा प्रवेश
गोरखपुर विश्‍वविद्यालय की कट ऑफ लिस्‍ट जारी हो गई है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बीए, बीकॉम व बीएससी में प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दिया है। बीएससी व बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हो रही है जबकि बीए में पांच नवंबर से प्रवेश लिया जाएगा। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को दीक्षा भवन पहुंचना होगा।

अभ्यर्थियों को सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल और छायाप्रति लेकर आना होगा। अधिभार प्रमाण-पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर होने का प्रमाण पत्र और स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति भी प्रवेश के दौरान मांगी जाएगी। प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

बीए की कट ऑफ मेरिट व प्रवेश कार्यक्रम

तिथि       समय              वर्ग          कट ऑफ मेरिट

5 नवंबर - 9:30-12:00 बजे    सभी वर्ग        119 अंक तक

12:30-03 बजे      विशेष सवंर्ग      सभी अभ्यर्थी

12:30-03 बजे    आर्थिक रूप से कमजोर     64 अंक तक

6 नवंबर-  9:30-12:00 बजे    सभी वर्ग         110 अंक तक

12:30-03 बजे      सभी वर्ग         104 अंक तक

7 नवंबर-    9:30-12:00 बजे    सभी वर्ग          100 अंक तक

12:30-03 बजे      सभी वर्ग          96 अंक तक

8 नवंबर- 9:30-03 बजे    आर्थिक रूप से कमजोर  62 अंक तक

9:30-03 बजे       सभी वर्ग           94 अंक तक

9 नवंबर-  9:30-03 बजे       सभी वर्ग    92 अंक तक

 9:30-03 बजे       सभी वर्ग           90 अंक तक

10 नवंबर   9:30-12:00 बजे    सभी वर्ग           88 अंक तक

12:30-03 बजे     सभी वर्ग           86 अंक तक

बीकॉम में प्रवेश चार व पांच को

बीकॉम के प्रवेश संयोजक प्रो. ए सेनगुप्ता ने बताया कि चार व पांच नवंबर को विवि के दीक्षा भवन में प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण संपन्न होगा। चार नवंबर को प्रवेश परीक्षा में 126 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। पांच नवंबर को 126 अंक तक पाने वाले छूटे अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। 106 अंक तक पाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का प्रवेश भी लिया जाएगा। प्रवेश का समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रखा गया है।

बीएससी गणित व जीव विज्ञान की कट ऑफ मेरिट

बीएससी गणित और जीव विज्ञान में प्रवेश की प्रक्रिया का प्रथम चरण  दीक्षा भवन में चार नवंबर को सम्पन्न होगा। बीएससी (गणित) का प्रवेश कक्ष संख्या 102 में लिया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में 114 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं बीएससी (जीव विज्ञान) का प्रवेश कक्षा संख्या 101 में लिया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के लिए 142 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए सुबह 10 बजे दीक्षा भवन पहुंचना होगा। प्रवेश प्रक्रिया दो बजे तक चलेगी।

एमकॉम की प्रवेश प्रक्रिया स्थगित

एमकॉम की प्रवेश प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। प्रवेश संयोजक प्रो. आरपी ङ्क्षसह ने बताया कि पहले चार नवंबर से प्रवेश का कार्यक्रम निर्धारित किया था लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है। जल्द नया कार्यक्रम जारी होगा। 

chat bot
आपका साथी