Gorakhpur Sabzi Mandi: थोक में छूट फुटकर में लूट, जानें-क्‍या है सब्जियों की कीमत Gorakhpur News

थोक मंडी में प्याज के दामों में 33 फीसद की कमी आई है लेकिन आम लोगों को इसको फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। सस्ती अफगानी प्याज बाजार में आने के बावजूद फुटकर कारोबारी 60 रुपये से कम में प्याज बेचने को तैयार नहीं है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 11:45 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 07:05 PM (IST)
Gorakhpur Sabzi Mandi: थोक में छूट फुटकर में लूट, जानें-क्‍या है सब्जियों की कीमत  Gorakhpur News
थोक मंडी में प्‍याल की फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। प्याज के दामों में भले ही भारी गिरावट आई हो, लेकिन शहरियों को फिलहाल इसका फायदा नहीं मिल रहा है। फुटकर कारोबारी एक किलो प्याज पर बीस रुपये तक मुनाफा वसूल रहे हैं। महेवा मंडी में 3500 से 4000 रुपये क्विंटल अच्छी प्याज बिकी, जबकि मंडी के बाहर आते ही प्याज 60 रुपये किलो हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ भरपूर आवक की वजह से सब्जियों की कीमत पर नरमी बरकरार है।

थोक में प्‍याज के दाम में 33 फीसद की कमी

बीते एक सप्ताह में थोक मंडी में प्याज के दामों में 33 फीसद की कमी आई है, लेकिन आम लोगों को इसको फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। सस्ती अफगानी प्याज बाजार में आने के बावजूद फुटकर कारोबारी 60 रुपये से कम में प्याज बेचने को तैयार नहीं है। विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में 40 रुपये जो प्याज मिलता है वह घर आते-आते 45 रुपये किलो पड़ता है। उसमें से भी कुछ हिस्सा खराब निकलता है। दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में गिरावट जारी है। मंडी में प्रतिदिन सब्जी की 80 गाड़ी मंडी पहुंच रही है। स्थानीय सब्जियों की आवक से भी कीमतों पर असर पड़ा है। थाेक कारोबारी हाजी रमजान मेकरानी ने बताया कि सब्जियाें के दाम अभी और करेंगे, क्योंकि आवक भरपूर है।

मंगलवार को सब्जियों की कीमतें (रुपये में)

थोक प्रतिकिलो      फुटकर प्रतिकिलो

नेनुआ - 12-15      30-40 रुपये।

भिंडी - 15-20         40-45 रुपये। 

बैगन - 10-12         24-30 रुपये।

टमाटर - 36-40      50-60 रुपये।

करेला - 18-22     36-40 रुपये।

परवल - 30- 35     50-60 रुपये।

लौकी - 08- 12      20-25 रुपये।

हरी मिर्च- 35-40   55-60 रुपये।

आलू - 34-36        40-45 रुपये।

प्याज - 35-40      60-75 रुपये।

गोभी - 12- 15       28-36 रुपये।

खीरा - 16- 20       28-36 रुपये।

साग- 10-12           20-24 रुपये।

नोट : क्वालिटी और साइज के हिसाब से सब्जियों की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

chat bot
आपका साथी