Gorakhpur Coronavirus Updates: कुशीनगर में कोरोना से एक की मौत

Gorakhpur Coronavirus Updates 7 October 2020 गोरखपुर-बस्‍ती मंडल के सिद्धार्थनगर में एक महराजगंज में एक और कुशीनगर में कोरोना से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। बाकी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती जा रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 09:43 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: कुशीनगर में कोरोना से एक की मौत
गोरखपुर में कोरोना संक्रकम से एक की मौत हो गई। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर मेंजांच के दायरा बढऩे के साथ ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही। बुधवार को 1884 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 1855 निगेटिव व 29 नए पॉजिटिव हैं। कोरोना से एक की मौत हो गई है।

महराजगंज में भी कोरोना से एक की मौत, 28 मिले पाजिटिव

महराजगंज में कोरोना वायरस का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को फरेंदा के सिधवारी मथुरानगर निवासी राकेश यादव के मौत की रिपोर्ट आई है। जबकि 2732 लोग निगेटिव, 28 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। उधर जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला के संक्रमित मिलने से ओटी सील कर दिया गया है। 10 मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5303 है। इसमें 77 की मौत हो चुकी है। 4478 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 748 हो गई है।

बस्‍ती में कोरोना के 47 नए मरीज

बस्ती में कोविड-19 मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। हालांकि, सुखद खबर यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 89 लोगों ने जहां कोरोना को हराया वहीं 1728 की जारी रिपोर्ट में 1681 निगेटिव जबकि जिला कारागार में निरुद्ध दो बंदी व जिला अस्पताल में एक चिकित्सक समेत 47 पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3860 हो गई है।

जिले में कोरोना से अब तक 74 लोग दम तोड़ चुके हैं।

सिद्धार्थनगर में एक की मौत, 22 कोरोना संक्रमित

सिद्धार्थनगर में सोमवार को लखनऊ मेडिकल कालेज से 1809 लोगों की रिपोर्ट आई। 1787 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 22 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जबकि पांच अक्टूबर को कैली अस्पताल में भर्ती डेबरूआ थाना क्षेत्र के चेचराप बुजुर्ग निवासी 60 वर्षीय लल्लू चौधरी की मौत हो गई है। वह शुगर व बीपी से पीड़ित थे। वहीं 33 लोग स्वस्थ होकर घर गए। पाजिटिव की संख्या 3297 तक पहुंच गई है। कुल 2957 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 34 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 306 है।

chat bot
आपका साथी