Gorakhpur coronavirus: गोरखपुर में कोरोना के 47 नए मरीज

Gorakhpur coronavirus 28 November 2020 गोरखपुर और बस्‍ती मंडल में कोरोनावायरस से हुई मौत संक्रमितों की संख्‍या कोरोना से संबंधित अन्‍य जानकारियों के लिए पढ़ें जागरण डाट काम की खबरें। अपडेट की जानकारी के लिए कृपया बने रहें हमारे साथ।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:47 AM (IST)
Gorakhpur coronavirus: गोरखपुर में कोरोना के 47 नए मरीज
कोरोना वायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है। संक्रमितों की संख्या 50 के आसपास पहुंच गई है। शुक्रवार को 47 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सुखद बात यह है कि शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। शुक्रवार को मिले मरीजों को लेकर जिले में अब संक्रमितों की संख्या 19957 तक पहुंच गई है। इनमें 19167 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। 470 का इलाज चल रहा है।  जिले में कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या 320 है।

अगर माहवार कोरोना मरीजों की तुलना करें तो नवंबर में यह संख्या अक्टूबर के मुकाबले कम है।   सर्वाधिक 78 मरीज एक नवंबर को मिले थे जबकि चार नवंबर को 53 मरीजों में संक्रमण पाया गया था। यह संख्या 30 से 50 के बीच सिमट कर रह गई थी। 14 नवंबर को तो महज नौ मरीज मिले थे, लेकिन सचेत करने वाली बात यह है कि दीवाली व छठ के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है।

शहर में 23 तो गांव में मिले 14 संक्रमित

शुक्रवार को जिन मरीजों में संक्रमण मिला, उनमें शहर के 23 तो ग्रामीण इलाकों के 14 मरीज शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में कैंट थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 14 संक्रमित मिले जबकि ग्रामीण क्षेत्र में चरगांवा के सात मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

chat bot
आपका साथी