मुंशी प्रेमचंद पार्क की बढ़ेगी खूबसूरती, 9.84 लाख से चमकेगा प्रवेश द्वार

मुंशी प्रेमचंद पार्क पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। लंबे समय से यहां कोई काम नहीं कराया गया था। जीडीए के प्रयास से पार्क के अंदर रंगाई पुताई सहित अन्य कार्य किए गए हैं लेकिन प्रवेश द्वार अभी भी बदहाल है। इसके सुंदरीकरण की कवायद शुरू हो गई है।

By Pragati ChandEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 05:05 PM (IST)
मुंशी प्रेमचंद पार्क की बढ़ेगी खूबसूरती, 9.84 लाख से चमकेगा प्रवेश द्वार
9.84 लाख से चमकेगा मुंशी प्रेमचंद पार्क।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर के बेतियाहाता में स्थित मुंशी प्रेमचंद पार्क की रौनक जल्द ही बढ़ सकेगी। पार्क के अंदर सुंदरीकरण का काम होने के बाद अब प्रवेश द्वार को चमकाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस कार्य पर नौ लाख 84 हजार रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे और जल्द ही इसका टेंडर भी जारी हो जाएगा।

पार्कों को सुंदर बनाने का चल रहा अभियान: जीडीए द्वारा अपने पार्कों को सुंदर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। मुंशी प्रेमचंद पार्क पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। लंबे समय से पार्क के भीतर व बाहर कोई काम नहीं कराया गया था। जीडीए ने पार्क के भीतर रंग-रोगन व सुद़़ृढ़ीकरण किया। झूले आदि की मरम्मत भी की गई। पार्क के बाहरी हिस्से की दशा अभी भी खराब है। प्रवेश द्वार पर फर्श टूटी होने के कारण पार्क लोगों को आकर्षित नहीं कर पाता। इसे देखते हुए जीडीए ने बाहरी हिस्से के सुंदरीकरण का निर्णय भी लिया है। पार्क के मुख्य द्वार के सामने इंटरलाकिंग टाइल्स लगाई जाएगी। यहां की शौचालय भी बदहाल अवस्था में है। इसका जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।

तैयार हुआ रेलिंग का डिजाइन, जल्द शुरू होगा काम: रामगढ़ताल के किनारे लगने वाली आकर्षक रेलिंग की डिजाइन फाइनल हो गई है। जल्द ही इसे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस रेलिंग को काफी मजबूत बनाया गया है। सड़क की ओर इसका आकार उभरा होगा। रेलिंग के ऊपरी हिस्से को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यदि उसपर कोई बैठना चाहे तो बैठ सकेगा। आर्किटेक्ट मनीष मिश्र द्वारा तैयार इस डिजाइन को जीडीए ने मंजूरी दे दी है।

जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद पार्क के मुख्य द्वार को सुंदर बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए 9.84 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। जीडीए अपने सभी पार्कों को आकर्षक और लोगों के लिए सुविधाजनक बनाएगा।

chat bot
आपका साथी