गोरखपुर में जल्द पाइपलाइन से मिलेगी गैस, LPG से 40 फीसद सस्‍ती होगी Gorakhpur News

गेल के मुख्य महाप्रबंधक परियोजना एसएन यादव ने बताया कि शीघ्र ही गोरखपुर घर-घर में पाइपलाइन की जरिये गैस आपूर्ति करेगा। यह गैस एलपीजी से लगभग 40 फीसद सस्ती होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 02:03 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 02:41 PM (IST)
गोरखपुर में जल्द पाइपलाइन से मिलेगी गैस, LPG से 40 फीसद सस्‍ती होगी Gorakhpur News
गोरखपुर में जल्द पाइपलाइन से मिलेगी गैस, LPG से 40 फीसद सस्‍ती होगी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गेल इंडिया लिमिटेड ने गोरखपुर में गैस पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया है। गेल गैस देने को पूरी तरह तैयार है। जिस दिन फर्टिलाइजर (खाद कारखाना) व यहां सीएनजी स्टेशन स्थापित कर रही गैस कंपनी टोरंट गैस प्राइवेट लिमिटेड को गैस की जरूरत होगी आपूर्ति कर दी जाएगी। गेल के मुख्य महाप्रबंधक परियोजना एसएन यादव ने यह जानकारी दी।

एसएन यादव ने बताया कि टोरंट कंपनी शहर के घर-घर में पाइपलाइन की जरिये गैस आपूर्ति करेगा। यह गैस एलपीजी से लगभग 40 फीसद सस्ती होगी और सुरक्षा के लिहाज से भी उससे कई गुना बेहतर। गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत में एसएन यादव ने कहा कि 30 जून तक पाइपलाइन का कमीशन (पाइपलाइन में नाइट्रोजन गैस डालकर चेक किया जाएगा कि गैस निर्धारित प्वाइंट पर पहुंच रही है कि नहीं) कर दिया जाएगा। इसके बाद हम कभी भी मांग के अनुसार गैस की आपूर्ति कर देंगे।

एसएन यादव यहां परियोजना के कार्यों का जायजा लेने आए थे। उन्होंने डीजीएम सीएस मजीठिया व मुख्य प्रबंधक अभिषेक सिंह के साथ खाद कारखाना स्थित निर्माणाधीन स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गेल ने निर्धारित अवधि से छह माह पूर्व ही अपना कार्य पूरा कर लिया है। बिल्डिंग व एसवी स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है जो आगामी छह माह में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन ये कार्य गैस आपूर्ति में बाधा नहीं है।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में चार सीएनजी स्टेशन समेत 11 हजार घरों में पीएनजी गैस की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा ढाई हजार ऑटो सीएनजी से संचालित हो रहे हैं। जौनपुर में आइओसी व अडानी को जबकि वाराणसी से गोरखपुर तक टोरंट को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड से गैस आपूर्ति का लाइसेंस प्राप्त है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी