बाटलिंग प्लांट में गैस लीक, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड समेत कई एजेंसियांं पहुंंची Gorakhpur News

सहजनवांं स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड बााटलिंग प्लांट में गैस लीक होने की खबर सुनते ही भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ जिला प्रशासन फायर ब्रिगेड समेत कई एजेंसियो ने पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर हालात को काबू किया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 01:01 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 01:01 PM (IST)
बाटलिंग प्लांट में गैस लीक, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड समेत कई एजेंसियांं पहुंंची  Gorakhpur News
माकड्रिल के लिए बाटलिंग प्लांट में पहुंची टीम।

गोरखपुर, जेएनएन : सहजनवांं स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड बाटलिंग प्लांट में गैस लीक होने की खबर सुनते ही भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड समेत कई एजेंसियो ने पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर हालात को काबू किया। कंपनी के प्लांट में गैस रिसाव का, यहां मेगा माक ड्रिल "समन्वय" का अभ्यास था। दोपहर करीब एक बजे आइओसीएल के एलपीजी प्लांट के पंप हाउस एरिया में गैस का रिसाव होने की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे कंपनी कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। हादसे को देखते ही  रेस्क्यू का प्रयास किया गया, परंतु स्थिति पर काबू न होने पर इसे इमरजेंसी घोषित कर इओसी डिस्ट्रिक्ट गोरखपुर द्वारा तत्काल एनडीआरएफ को बुलाया गया।

बचाव दल ने प्रभाव‍िताेें को न‍िकाला बाहर  

टीम कमांडर गोपी गुप्ता के नेतृत्व में 30 सदस्यीय प्लांट में पहुंच कर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनकर गैस रिसाव वालेे स्थान को उपकरणों द्वारा रिसाव बंद किया और बचाव दल ने प्रभावितों को सुरक्षित बाहर निकाला। अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ के द्वारा कमांड पोस्ट व मेडिकल बेस कम्युनिकेशन पोस्ट की भी स्थापना भी की गई, ताकि वास्तविक आपदा की तरह ही मूक अभ्यास में भी  स्थिति पर नजर रखी जा सके ।

जन-जागरूकता उत्पन्न करता है माकड्रिल

माकड्रिल समाज के सभी वर्गों में जन-जागरूकता उत्पन्न करता है। इस तरह के माकड्रिल बेहतर समन्वय विकसित करते हैं जो वास्तविक आपदा स्थितियों में जान व माल की हानि कम करने के उद्देश्य से प्रतिक्रिया करने के लिए आवश्यक है। दुर्घटना से जीवन संपति, आजीविका और पर्यावरण में बहुत बड़ा नुकसान होता है एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट पीएल शर्मा ने बताया कि इस माकड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के बीच परस्पर समन्वय तथा कार्य क्षमता को और बढ़ाना है ताकि वास्तविक आपदा के दौरान जानमाल के नुकसान को रोका जा सके। मौके पर एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, सहजनवां के एसडीएम सुरेश कुमार राय, सीओ राहुल भाटी, एचपीसीएल प्रबंधक  पंकज कुमार, आईजीएल कर आत्मा नंद,तहसीलदार शशि भूषण पाठक, डीपी चंद्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी