Coronavirus update news: एक ही दिन में बस्‍ती में चार अधिवक्ताओं की मौत

बस्ती जिले में एक ही दिन में चार अधिवक्‍ताओं की मौत हो गई। इसमें राज परिवार के कुंवर सुरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट भी शामिल हैं। जनपद के अधिवक्ता संगठनों ने शोक सभा कर साथियों के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 02:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:09 PM (IST)
Coronavirus update news: एक ही दिन में बस्‍ती में चार अधिवक्ताओं की मौत
कोरोनावायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती जिले में एक ही दिन में चार अधिवक्‍ताओं की मौत हो गई। इसमें राज परिवार के कुंवर सुरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट भी शामिल हैं। जनपद के अधिवक्ता संगठनों ने शोक सभा कर साथियों को याद किया।

नहीं मिल पाया आक्‍सीजन

दुबौलिया क्षेत्र के गोकुलपुर निवासी एडवोकेट राजकुमार को स्थानीय जनपद में आक्सीजन नहीं मिल पाया। स्वजन सिद्धार्थनगर ले जा कर भर्ती कराए थे। जहां कोरोना संक्रमण के चलते उनकी मृत्यु हो गई। हर्रैया क्षेत्र के थानाखास निवासी एडवोकेट मुनीष चंद्र श्रीवास्तव 11 दिनों कैली चिकित्सालय में इलाज करा रहे थे, उनका भी निधन हो गया। यह भी कोरोना संक्रमित थे। एडवोकेट कुंवर सुरेंद्र प्रताप की घर पर ही इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह राजा लक्ष्मेश्वर सिंह के चचेरे भाई थे। लखनऊ में एक चिकित्सक से परामर्श लेकर बस्ती लौटे थे और घर में आइसोलेट थे। इसी प्रकार मोहल्ला तुर्कहिया निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता मो.उमर सिद्दीकी लंबे समय से बीमार थे और घर पर ही इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इससे पूर्व कई और अधिवक्ता कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद दुबे, मंत्री राजेश सिंह,यंग बार के अध्यक्ष भानु प्रताप शुक्ल, मंत्री शेषनाथ पाठक, कमिश्नर बार के अध्यक्ष टीएन लाल, मंत्री भागवत प्रसाद, जनपद बार के अध्यक्ष जवाहिर मिश्र ने अधिवक्ताओं की मौत पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गोरखपुर में बेड के लिए भटकते रहे कोरोना संक्रमित अवर अभियंता, बेड मिला तो हो गई मौत

कोरोना संक्रमण से सिकरीगंज खंड के विधनापार उपकेंद्र के अवर अभियंता 42 वर्षीय विजय शंकर की मौत हो गई। स्वजन और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी अवर अभियंता को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए घंटों भटकते रहे। लखनऊ तक के अफसरों से गुहार लगाई गई। देर रात तकरीबन 9:30 बजे तारामंडल क्षेत्र के एक निजी कोविड अस्पताल में जगह मिली भी पर भर्ती करने से पहले ही डाक्टरों ने अवर अभियंता को मृत घोषित कर दिया। विजय शंकर देवरिया जनपद के मूल निवासी थे।

संघ के दीपक गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले विजय शंकर को बुखार हुआ था। बुधवार को उन्होंने बेलघाट में एंटीजन किट से जांच कराई। बताया गया कि वह पॉजिटिव हैं लेकिन रिपोर्ट नहीं दी गई। हालत बिगडऩे लगी तो स्वजन और संघ के पदाधिकारी उन्हेंं गोरखपुर लेकर आए। कई अस्पतालों का चक्कर काटने के बाद भी बेड नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी