कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पांच पर मुकदमा, जानें-क्‍या है मामला Gorakhpur News

गोरखपुर में कांग्रेस की जिलाध्‍यक्ष निर्मला पासवान समेत पांच कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सभी लोग सड़क जाम कर दिए थे जिससे आवागमन प्रभावित हो गया था।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 05:02 PM (IST)
कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पांच पर मुकदमा, जानें-क्‍या है मामला Gorakhpur News
कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पांच पर मुकदमा, जानें-क्‍या है मामला Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर इन लोगों ने आवागमन बाधित कर दिया। सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

तहरीर में लिखी गई है यह बात

निरीक्षक जयदीप वर्मा ने तहरीर में लिखा है कि सोमवार की दोपहर में सूचना मिली कि कांग्रेस के लोग लक्ष्मीबाई पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्क में पहुंचने पर पता चला कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, कौशल त्रिपाठी, साहिल, विक्रम तिवारी और घटोत्कक्ष शुक्ला के पेट्रोल और गैस की कीमत बढऩे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

निषेधाज्ञा का हवाला देकर रोकने का किया प्रयास

तहरीर में यह भी लिखा गया है कि निषेधाज्ञा लागू होने की जानकारी देकर उन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो सभी लोग शास्त्री चौक पहुंच गए। वहां पर भी लोग नहीं माने। यहां तक कि उक्‍त सभी लोग नारेबाजी शुरू कर दिए। फिर भी समझाने का बहुत प्रयास किया। लोग बिलकुल मानने को तैयार नहीं थे।

सड़क पर बैठ कर अवागमन किया बाधित

सड़क पर बैठककर आवागमन बाधित कर दिया। सड़क पर जाम लगने से राहगीर परेशान हो रहे थे। उक्‍त लोगों के कारण कई चौराहों पर जाम लग गया। समझा-बुझाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उनके समर्थकों को हटाया गया। नगर निगम चौकी प्रभारी अरविंद राय को पूरे मामले की विवेचना मिली है।

कांग्रेस की जिलाध्‍यक्ष ने कहा

उधर कांग्रेस की जिलाध्‍यक्ष निर्मला पासवान का कहना है कि उनका कार्यक्रम पहले से तय था। मांगों को लेकर राजनीति दल के लोग धरना-प्रदर्शन तो करते ही रहते है। इसलिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेरे नेतृत्‍व में धरना-प्रदर्शन किया। 

chat bot
आपका साथी