जानें- इन ट्रेनों में ऐसा क्‍या है कि जांच के लिए लगाए गए 600 सिपाही और 54 दारोगा Gorakhpur News

बहराइच से वाराणासी के बीच गुजरने वाली 71 ट्रेनों पर उसकी विशेष नजर है। जानिए जीआरपी का क्‍या है प्‍लान -

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 09:37 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 11:40 AM (IST)
जानें- इन ट्रेनों में ऐसा क्‍या है कि जांच के लिए लगाए गए 600 सिपाही और 54 दारोगा Gorakhpur News
जानें- इन ट्रेनों में ऐसा क्‍या है कि जांच के लिए लगाए गए 600 सिपाही और 54 दारोगा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी ने एक प्लान बनाया है। इसके तहत बहराइच से वाराणासी के बीच गुजरने वाली 71 ट्रेनों पर उसकी विशेष नजर है। इन गाडिय़ों को चोरी, लूट और जहरखुरानी के लिए संवेदनशील माना जाता है। आरपीएफ के साथ जीआरपी की संयुक्त टीम एसी, स्लीपर ही नहीं एसएलआर (मालवाहक बोगी) और पेंट्रीकार  (रसोई यान) की भी जांच कर रही है।

जहरखुरान बनाते हैं शिकार

दरअसल पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की बड़ी आबादी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरू में काम करती है। दीवाली और छठ पर यह लोग घर लौटते हैं। चोरों, लुटेरों के साथ जहरखुरान अक्सर इन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। त्योहारों पर इन यात्रियों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए ही सुरक्षा का यह प्लान तैयार किया गया है।

600 सिपाही और 54 दारोगा कर रहे जांच

जीआरपी के गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मऊ, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, आनंदनगर, बहराइच व गाजीपुर थाने पर तैनात 600 सिपाही और 54 दारोगा रोस्टर के हिसाब से संवेदनशील ट्रेनों की चेकिंग कर रहे हैं।

इन गाडिय़ां की हो रही निगरानी

सहरसा गरीब रथ, कटिहार स्पेशल, बिहार संपर्क क्रांति, अरुणाचल सुपरफास्ट, आम्रपाली, मौर्य, पुरबिया, पूर्वांचल, शहीद, बाघ, कामाख्या, अवध आसाम, कुशीनगर, गोदान, एलटीटी, चौरीचौरा, कृषक, ग्वालियर-बरौनी, नरकटियागंज पैसेंजर, छपरा कचहरी, काशी एक्सप्रेस जैसी गाडिय़ों की विशेष निगरानी की जा रही है। एस्कोर्ट पर नजर रखने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी को दी गई है।

त्योहार में बाहर से आने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रहती है। सुरक्षा को मुकम्मल करने के लिए 71 ट्रेनों को विशेष तौर पर चिन्हित किया गया है। हर थानेदार से चेकिंग की नियमित रिपोर्ट ली जा रही है। ट्रेन के अलावा प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में भी चेकिंग हो रही है। - पुष्पांजलि देवी, एसपी रेलवे-गोरखपुर

chat bot
आपका साथी