सिद्धार्थनगर में दरिंदों ने महिला शिक्षक का हाथ पैर तार से बाधा और जलाकर मार डाला

अंजली यादव जालौन की रहने वाली थी। उसकी तैनाती सिद्धार्थनगर जिले में हुई। वह मोहाने कस्बे में किराए के मकान में रहती थी।

By Edited By: Publish:Tue, 21 May 2019 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 09:54 AM (IST)
सिद्धार्थनगर में दरिंदों ने महिला शिक्षक का हाथ पैर तार से बाधा और जलाकर मार डाला
सिद्धार्थनगर में दरिंदों ने महिला शिक्षक का हाथ पैर तार से बाधा और जलाकर मार डाला
गोरखपुर, जेएनएन। सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के कस्बे में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला शिक्षक को दरिंदों ने मंगलवार को हाथ-पैर तार से बाधकर जलाकर मार डाला। आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने हथौड़े और छीनी से तार को शरीर से अलग किया। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक जालौन जिले के हुसेपुरा तुरई थाना क्षेत्र की कुठौद गाव निवासी अजय यादव की पुत्री अंजली यादव की तैनाती 22 दिसंबर 2017 को सिद्धार्थनगर जनपद के नौगढ़ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर में हुई थी। वह वहीं पर पढ़ा रहीं थीं। करीब पाच माह पूर्व अंजली को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया से अटैच कर दिया गया था। इसलिए वह मोहाना कस्बे में किराए पर कमरा लेकर रहीं थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोगों का अंजली के कमरे पर सुबह से ही आना-जाना लगा रहा। शाम के समय दूसरी मंजिल पर स्थित अंजली के कमरे से धुंआ उठने लगा। जब आस-पास के लोग पहुंचे तो उसके कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी और उसका हाथ-पैर बाधा गया था और वह बुरी तरह से जल चुकी थी। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस आई और शव को कब्जे में लेते हुए अंजली यादव के मोबाइल पर किए गए काल के आधार पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के बारे में सही जानकारी प्राप्त की जा रही है। महिला शिक्षक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी