लोहरौली ठकुराई गांव से हटाया गया अतिक्रमण

श्वठ्ठष्ह्मश्रड्डष्द्धद्वद्गठ्ठह्ल ह्मद्गद्वश्रक्द्गस्त्र द्घह्मश्रद्व रुश्रद्धह्मड्डह्वद्यद्ब ञ्जद्धड्डद्मह्वह्मड्डद्ब क्द्बद्यद्यड्डद्दद्ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 09:24 PM (IST)
लोहरौली ठकुराई गांव से हटाया गया अतिक्रमण
लोहरौली ठकुराई गांव से हटाया गया अतिक्रमण

लोहरौली ठकुराई गांव से हटाया गया अतिक्रमण

जासं, दुधारा, संतकबीर नगर: बेलहरकला ब्लाक के लोहरौली ठकुराई गांव में रविवार को अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। यहां के प्रधान ने डीएम व एसडीएम से जिलाधिकारी को खलिहान व इंटरलाकिंग सड़क पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की थी। मेंहदावल की तहसीलदार निशा श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को टीम इस गांव में पहुंची। जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू शर्मा, भोला तिवारी, युसूफ अली तथा विपक्षी निसार अहमद सहित तमाम लोग मौजूद थे। तहसीलदार मेंहदावल ने बताया की कागज में बेदखली का आदेश पहले ही दिया जा चुका था। कब्जेदार द्वारा खलिहान व अमृत सरोवर तक जाने वाली इंटरलाकिंग को कब्जा मुक्त नहीं किया गया था। जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।

chat bot
आपका साथी