गोरखपुर शहर में दुकानदार करते रहे विरोध, बुलडोजर ने तोड़ दिया पक्का स्लैब

गोरखपुर शहर में नालों पर जबरदस्त अतिक्रमण कर लिया गया है। कई जगहों पर दुकानों का निर्माण भी हो चुका है। इसके लिए अभियान शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 06:09 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 06:26 AM (IST)
गोरखपुर शहर में दुकानदार करते रहे विरोध, बुलडोजर ने तोड़ दिया पक्का स्लैब
गोरखपुर शहर में दुकानदार करते रहे विरोध, बुलडोजर ने तोड़ दिया पक्का स्लैब

गोरखपुर, जेएनएन। नगर निगम की टीम ने विजय चौराहे से लेकर अग्रसेन तिराहे तक अभियान चलाकर नाले से अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान नाले पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि कार्रवाई को गलत बताते हुए कुछ दुकानदारों ने नगर निगम का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों और पुलिस फोर्स के सामने उनकी एक न चली। आठ दुकानदारों से 20 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। यह क्रम लगातार जारी रहेगी।

नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे नगर निगम की टीम विजय चौराहे पर पहुंची। विजय चौक से दस कदम आगे एक क्लीनिक के सामने स्लैब को तोड़ा गया। लेवाइस शोरूम के सामने नाले पर पक्का फर्श बनाया गया था जिसे बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के तेवर देख सड़क के किनारे बेल्ट-टोपी और फटे-कटे नोट बदलने वाले दुकानदार सामान समेत फरार हो गए। इस बीच कई दुकानदार कार्रवाई के विरोध में उतर आए। पहले तो सभी को समझाया गया, जब वे नहीं मानें तो नगर आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि कारवाई में अवरोध डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद विरोध करने वाले दुकानदारों को तेवर ढीले पड़ गए। कुछ दुकानदारों को पक्का स्लैब हटाकर जाली लगाने के लिए तीन दिन का मौका दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त द्वितीय अनिल कुमार, उप नगर आयुक्त अवनिंद्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त संजय शुक्ला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे। नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने से जहां आवागमन अवरोध विहीन होगा। वहीं सड़क भी चौड़ी नजर आएगी। शहर में नालों पर जबरदस्त अतिक्रमण है। लोगों ने दुकानें तक बना डाली है।

chat bot
आपका साथी