भाकियू कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों में बाटी खाद्य सामग्री

गोरखपुर: भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Sep 2017 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 03 Sep 2017 01:13 AM (IST)
भाकियू कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों में बाटी खाद्य सामग्री
भाकियू कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों में बाटी खाद्य सामग्री

गोरखपुर: भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। यूनियन केब्लाक अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने तहसील अध्यक्ष राममिलन यादव, हर्षदीप सिंह, सोनू सिंह, छोटू तथा रामधनी के साथ बासगाव- सरसोपार मार्ग पर एक पखवारे से डेरा डाले पड़े बाढ़ पीड़ितों के बीच 150 पैकेट पूड़ी सब्जी, लाई गुड़, मोमबत्ती, माचिस तथा क्लोरिन की गोलियां वितरित की।

--------

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की मरीजों की जांच व दी दवाएं

गोरखपुर: पानी घटने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मापुर की टीम बाढ़ पीड़ित गांवों में जाकर उपचार कर रही है। शनिवार को जय रामकोल, गोपलापुर, दीवा, छोटी दुबौली, कैथवलिया, शिकारगढ़, करौता तथा इटौवा आदि बाढ़ पीड़ित गांवों में जाकर 984 लोगों की जांच किए और उन्हें दवाएं दी। टीम में डा.ईश्वर लाल, डा.विनय, डा.फिरोज, डा.रमाकात कुशवाहा, डा.सिद्धार्थ श्रीवास्तव के अलावा फार्मासिस्ट सुशील गुप्ता, बीडी आर्या तथा मलेरिया इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पांडेय शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी