विधान सभा चुनाव: तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद, वाहन मालिकों को वाहन दुरुस्‍त कराने की नोटिस

विधान सभा चुनाव 2022 का अभी बिगुल भले ही नहीं बजा है बावजूद इसके देवरिया में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अधिकारी अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। चुनाव के समय प्रयोग होने वाले 422 वाहनों को चिन्हित किया गया है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Tue, 28 Dec 2021 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 28 Dec 2021 07:05 AM (IST)
विधान सभा चुनाव: तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद, वाहन मालिकों को वाहन दुरुस्‍त कराने की नोटिस
विधान सभा चुनाव: तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद, वाहन मालिकों को वाहन दुरुस्‍त कराने की नोटिस। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विधान सभा चुनाव 2022 का अभी बिगुल भले ही नहीं बजा है, बावजूद इसके देवरिया में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अधिकारी अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। चुनाव के समय प्रयोग होने वाले 422 वाहनों को चिन्हित करने के साथ ही उन्हें ठीक कराने का नोटिस वाहन मालिकों के दरवाजे तक पहुंचने लगा है। जल्द ही 200 अन्‍य वाहन मालिकों को और नोटिस देने की विभागीय तैयारी है।

संवेदनशील बूथों को किया जा रहा चिन्हित

विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीति दल भी अपनी तैयारी तेज कर दिया है। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी तेज हो गई है। गांवों को संवेदनशील, अति संवेदनशील समेत अन्य श्रेणी में चिन्हित करने का कार्य शुरू हो गया है। चुनाव में लगभग 800 वाहनों की जरुरत पड़ती है। इसको देखते हुए एआरटीओ कार्यालय वाहनों को चिन्हित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है।

इसलिए वाहन दुरुस्‍त करान की दी जा रही नोटिस

422 ऐसे वाहन हैं, जिन्हें एआरटीओ कार्यालय ने चिन्हित करने के साथ ही वाहनों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि एन वक्त पर वाहन मालिक यह न कह सके कि उनका वाहन खराब पड़ा है। इसके अलावा 200 और वाहनों को भी चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। इसमें सर्वाधिक वाहन स्कूली हैं। एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ वाहनों को नोटिस फिटनेस ठीक कराने के लिए दिए गए हैं। जल्द ही कुछ और वाहनों को भी नोटिस दिया जाएगा।

आदर्श आचार संहिता टीम का किया गठन

विधान सभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर विधान सभावार माडल कोड आफ कंडक्ट टीम (आदर्श आचार संहिता टीम) का 27 दिसंबर को गठन किया गया। यह टीम चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद कार्य करेगी। विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर के लिए एसडीएम, सीओ, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व उप निरीक्षक रुद्रपुर को माडल कोड कंडक्ट टीम में शामिल किया गया है।

इन सीटों के लिए गठित टीम में शामिल हैं यह अधिकारी

इसी तरह देवरिया में उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी, खंड विकास अधिकारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली, अधिशासी अधिकारी नपा, उप निरीक्षक कोतवाली, अधिशासी अधिकारी गौरीबाजार, थानाध्यक्ष गौरीबाजार, खंड विकास अधिकारी गौरीबाजार, उप निरीक्षक गौरीबाजार को टीम में शामिल किया गया है। जबकि पथरदेवा विधान सभा क्षेत्र के लिए एसडीएम, थानाध्यक्ष तरकुलवा, खंड विकास अधिकारी पथरदेवा, थानाध्यक्ष बघौचघाट, खंड विकास अधिकारी बैतालपुर, उप निरीक्षक महुआडीह, खंड विकास अधिकारी तरकुलवा, खंड विकास अधिकारी देसही देवरिया, थानाध्यक्ष महुआडीह को माडल कोड कंडक्ट टीम के लिए नामित किया गया है। रामपुर कारखाना विधान सभा क्षेत्र के लिए अपर उप जिलाधिकारी सलेमपुर, थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भटनी, उप निरीक्षक रामपुर कारखाना, खंड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना, थानाध्यक्ष बरियारपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामपुर कारखाना, उप निरीक्षक बरियारपुर, खंड विकास अधिकारी भटनी, थानाध्यक्ष भटनी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बरियारपुर, उप निरीक्षक भटनी को माडल कोड कंडक्ट टीम के लिए नामित किया गया है। भाटपाररानी विधान सभा क्षेत्र के लिए एसडीएम भाटपाररानी, सीओ भाटपाररानी, खंड विकास अधिकारी भाटपाररानी, थानाध्यक्ष भाटपाररानी, खंड विकास अधिकारी बनकटा, थानाध्यक्ष बनकटा, अधिशासी अधिकारी भाटपाररानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक बनकटा को टीम में शामिल किया गया है। इसी तरह सलेमपुर के लिए एसडीएम, सीओ सलेमपुर, खंड विकास अधिकारी सलेमपुर, थानाध्यक्ष लार, खंड विकास अधिकारी लार, वरिष्ठ उप निरीक्षक लार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सलेमपुर,उप निरीक्षक लार, अधिशासी अधिकारी मझौलीराज, वरिष्ठ उप निरीक्षक सलेमपुर कोतवाली, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लार व उप निरीक्षक कोतवाली सेलमपुर को माडल कोड कंडक्ट टीम के लिए नामित किया गया है। बरहज के लिए एसडीएम बरहज, सीओ बरहज, खंड विकास अधिकारी बरहज, थानाध्यक्ष बरहज, खंड विकास अधिकारी भलुअनी, थानाध्यक्ष भलुअनी, खंड विकास अधिकारी भागलपुर, थानाध्यक्ष मईल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरा गौरा बरहज, उप निरीक्षक बरहज को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी