दारोगा पुत्र लुटेरों का सरगना

गोरखपुर : उप्र पुलिस में दारोगा का बेटा लुटेरों का गैंग चला रहा था। यह गैंग पहली बार प्रक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Oct 2017 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 08 Oct 2017 01:59 AM (IST)
दारोगा पुत्र लुटेरों का सरगना
दारोगा पुत्र लुटेरों का सरगना

गोरखपुर : उप्र पुलिस में दारोगा का बेटा लुटेरों का गैंग चला रहा था। यह गैंग पहली बार प्रकाश में आया है। इस गैंग ने ही शाहपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से एक लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक, दो मोबाइल व 60 हजार रुपये बरामद किये हैं। चौथा बदमाश फरार हो गया।

एसपी सिटी विनय सिंह ने शनिवार शाम पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर की दोपहर हैदरगंज निवासी गेना देवी ने एसबीआइ के पादरी बाजार शाखा से एक लाख रुपये निकाले थे। रुपये झोला में रखकर वह पैदल घर जाने के लिए निकली थी। इस्टर्नपुर चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर गेना देवी के हाथ से झोला छीन लिया। बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से लुटेरों की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर शाहपुर घनश्याम तिवारी, पादरी बाजार चौकी प्रभारी दिलीप शुक्ल ने शनिवार की दोपहर दो बजे केवटहिया मोड़ के पास घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी पहचान पिपराइच के जंगल धूसड़ हसनगंज निवासी प्रवीन त्रिपाठी, जंगल तिनकोनिया नंबर दो निवासी दीप चौहान व जंगल हकीम नंबर दो निवासी कन्हैया के रूप में हुई। तलाशी में इनके पास दो तमंचा, तीन कारतूस, दो मोबाइल व 60 हजार रुपये मिले। चौथे साथी का नाम और पता मिलने पर पुलिस ने उसके घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। एसपी सिटी ने बताया कि प्रवीन त्रिपाठी गिरोह का लीडर है। उसके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा है। पकड़े गए तीनों बदमाश बीए प्रथम वर्ष के छात्र है। शौक पूरा करने के लिए इन लोगों ने लूट की थी।

chat bot
आपका साथी