रास्जव वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : प्रबंध निदेशक

गोरखपुर : पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अतुल निगम ने कम वसूली पर नाराजगी जताते ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 01:15 AM (IST)
रास्जव वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : प्रबंध निदेशक
रास्जव वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : प्रबंध निदेशक

गोरखपुर : पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अतुल निगम ने कम वसूली पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि राजस्व वसूली में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। राजस्व वसूली के लिए मिले लक्ष्य को हर कीमत पर निर्धारित समय पर पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में राजस्व वसूली के लिए कैश वैन को चलाया जाए। गोरखपुर जोन को इस माह 95 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है।

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रबंध निदेशक ने सौभाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों को कनेक्शन देने के लक्ष्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत दिए जाने वाले कनेक्शन ई-संयोजन के माध्यम से ही दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बिल जनरेट करने एवं शिकायतों के लिए ई-निवारण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलने की शिकायत दूर होगी। उपभोक्ता घर बैठे आनलाइन भुगतान कर सकेंगे। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एके श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में ई-निवारण एवं ई-संयोजन के बारे में जानकारी दी गयी है। राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश प्रबंध निदेशक ने दिया है।

chat bot
आपका साथी