जिला फुटबॉल लीग: गौतम स्पोर्टिग व एफए मेडिकल सेमीफाइनल में

सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर जिला फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Jul 2018 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 05:32 PM (IST)
जिला फुटबॉल लीग: गौतम स्पोर्टिग व एफए मेडिकल सेमीफाइनल में
जिला फुटबॉल लीग: गौतम स्पोर्टिग व एफए मेडिकल सेमीफाइनल में

गोरखपुर: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर जिला फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हुए। पहले क्वार्टर फाइनल में गौतम स्पोर्टिग ने एमपी क्लब को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाबी पाई। दूसरे मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के न आने से फुटबॉल एकेडमी (एफए) मेडिकल की टीम वॉक ओवर के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे लीग के पहले क्वार्टर फाइनल में गौतम स्पोर्टिग की टीम शुरू से मजबूत नजर आई। टीम के मनु छेत्री ने मैच के 14वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरा गोल 16वें मिनट में राजा ने किया। बृजेश ने पहले हॉफ के 23वें व दूसरे हॉफ में 49वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 4-0 से बढ़त दिला दी। दूसरा मैच फ्लॉवर डेल सॉकर व एफए मेडिकल के बीच खेला जाना था। सॉकर की टीम उपस्थित नहीं हुई, जिससे मेडिकल को वॉक ओवर दे दिया गया।

122 खेलों में प्रतिभा दिखाएंगे छात्र-छात्राएं:

माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी हो गया है। मंडल में 22 खेलों में छात्र-छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता विभिन्न भारवर्गो में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित होगी। गोरखपुर को अंडर-14 व अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग में हॉकी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि 10 अगस्त से 19 नवंबर तक यह प्रतियोगिता चलेगी। इस दौरान सब जूनियर नेहरू हॉकी, फुटबॉल, स्केटिंग, कबड्डी, तैराकी, बास्केटबॉल, ताइक्वाडो, हॉकी, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन, जूडो, खो-खो, तीरंदाजी, क्त्रिकेट, कुश्ती, हैंडबॉल, वॉलीबाल, राइफल शूटिंग, बॉक्सिंग आदि प्रतियोगिताएं होंगी।

chat bot
आपका साथी