अजब-गजब : बैंक से चोरी हुई बाइक, लेकर पहुंचा डायल 112 का सिपाही Gorakhpur News

सिपाही सुरेंद्र यादव की बाइक चोरी हो गई।कुछ ही देर के बाद डायल 112 के दो सिपाही बाइक लेकर बैंक परिसर पहुंचे और वहां खड़ा करने लगे जिसे पीडि़त ने देख लिया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:30 AM (IST)
अजब-गजब : बैंक से चोरी हुई बाइक, लेकर पहुंचा डायल 112 का सिपाही Gorakhpur News
अजब-गजब : बैंक से चोरी हुई बाइक, लेकर पहुंचा डायल 112 का सिपाही Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। सहजनवां नगर पंचायत के एसबीआइ की मुख्य शाखा पर सोमवार को एक गजब की घटना देखने को मिली। बैंक पर आए सीहापार निवासी व सिपाही सुरेंद्र यादव की बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद बाइक नहीं मिलने पर पीडि़त ने डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराई। कुछ ही देर के बाद डायल 112 के दो सिपाही बाइक लेकर बैंक परिसर पहुंचे और वहां खड़ा करने लगे, जिसे पीडि़त ने देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच काफी नोकझोंक होने लगी। हालांकि लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।

सुरेंद्र यादव भी पुलिस विभाग में

सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार निवासी सुरेंद्र यादव पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं। वर्तमान समय में वह घर आए हैं और सोमवार को एसबीआइ सहजनवां पर अपनी बाइक खड़ी करके बैंक के अंदर चले गए। कुछ देर पर बाहर आए तो देखा कि बैंक के सामने खड़ी की गई उनकी बाइक गायब थी। सुरेंद्र ने लगभग दो घंटे से अधिक समय तक बाइक की खोजबीन की, मगर वह नहीं मिली। आखिरकार गाड़ी के गायब होने की शिकायत डायल 112 पर दर्ज कराई।

शिकायत के आधे घंटे बाद पहुंचे बाइक लेकर

शिकायत दर्ज कराने करने के महज आधे घंटे के अंदर डायल 112 के दो सिपाही बैंक के सामने चोरी गई बाइक पर आए और उसे वहीं खड़ा कर रहे थे। पीडि़त ने देखते ही पकड़ लिया और दोनों में नोकझोंक होने लगी। विवाद बढ़ता देख अन्य लोगों ने हस्तक्षेप करके शांत कराया। थानाध्यक्ष सहजनवां दिनेश मिश्रा ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। 

अंशिका बनी कोतवाल

गोरखपुर के गोला कोतवाली में गणतंत्र दिवस पर कोतवाल बनी अंशिका ने एक कांस्टेबल को तीन दिन की छुट्टी दी और पत्रावलियों को देखा। उनके समक्ष पुलिसकर्मियों ने समस्याएं रखी। जिस पर उन्होंने अपने अंदाज में उत्तर भी दिया। कुछ समय के लिए कोतवाल का पद मिलने से अंशिका काफी गदगद रहीं।

chat bot
आपका साथी