Today's Major Programs In Gorakhpur: हरा-भरा रहेगा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का परिसर, जानिए और क्या हैं आज के कार्यक्रम

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति शिविर में स्थापित कंपोस्ट मशीन का कुलपति प्रो. राजेश सिंह उद्घाटन करेंगे। विवि के ग्रीन कैंपस इनिशिएटिव द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 05:30 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur: हरा-भरा रहेगा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का परिसर, जानिए और क्या हैं आज के कार्यक्रम
गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति शिविर में कंपोस्ट मशीन का आज होगा उद्घाटन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति शिविर में स्थापित कंपोस्ट मशीन का शनिवार को सुबह 11 बजे कुलपति प्रो. राजेश सिंह उद्घाटन करेंगे। विश्वविद्यालय के ग्रीन कैंपस इनिशिएटिव द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित होगा। कुलपति की ओर से शुरू किए इस इनिशिएटिव का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को इन्वायरमेंट फ्रेंडली और ग्रीन कैंपस बनाना है। इस कंपोस्ट मशीन के प्रयोग से यह सुनिश्चित किए जाने की कोशिश की जाएगी कि विश्वविद्यालय का कोई कचरा बाहर न जाए। कचरे को खाद बनाकर उसकी मार्केटिंग की जाए। इससे विश्वविद्यालय परिसर तो हरा-भरा होगा ही, खाद की बिक्री से कमाई भी होगी।

किसानों की समस्याओं को दूर कराने की मांग को लेकर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य शनिवार को सुबह 11 बजे डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अपने सभी ब्लाक अध्यक्षों, एनएसयूआइ, महिला कांग्रेस, व सभी फ्रंटल संगठनों के सदस्यों को बुलाया है। जिला परिषद गेट के सामने कांग्रेसी इकट्ठा होंगे और जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पर पहुंचेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सोनकर ने बताया कि किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। किसानों को उनका हक दिलाने के लिए किसी भी स्तर तक जाने में पीछे नहीं रहेंगे।

एक दिसंबर को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए कर्मचारियों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोपहर दो बजे से सर्किट हाउस के पास एनेक्सी भवन के सभागार में प्रशिक्षण शुरू होगा। तीन दिसंबर को चुनाव की मतगणना होगी।

मोहल्ला इलाहीबाग आगा मस्जिद के पास 28 नवंबर शनिवार को बाद एशा 8:30 बजे जलसा-ए-गौसुलवरा व लंगर-ए-गौसिया का आयोजन किया जाएगा। जलसा संयोजक हाजी खुर्शीद आलम खान ने बताया कि धर्मगुरु मुफ्ती निज़ामुद्दीन नूरी व मौलाना मुख्तारुल हसन अवाम को संबोधित करेंगे। मुख्य अतिथि उलेमा-ए-अहले सुन्नत को सम्मानित भी करेंगे। तहरीक पासबाने अहले सुन्नत की ओर से सवेरा मैरेज हाल गोरखनाथ के पास जलसा-ए-गौसुलवरा होगा।

chat bot
आपका साथी