दबंगों ने दलित को पीटा, ढहा दी प्रधानमंत्री आवास योजना की छत

आरोपित पक्ष का कहना है कि यह जमीन उनकी है। उन्होंने कोर्ट से स्टे भी ले लिया है। फिर भी जबरन निर्माण करवाया जा रहा था।

By Edited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 08:21 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 10:52 AM (IST)
दबंगों ने दलित को पीटा, ढहा दी प्रधानमंत्री आवास योजना की छत
दबंगों ने दलित को पीटा, ढहा दी प्रधानमंत्री आवास योजना की छत
गोरखपुर/बस्ती,जेएनएन। कोतवाली क्षेत्र के पुराना डाकखाना सिविल लाइन क्षेत्र में गरीब पर कहर बरपाया गया। अचानक लामबंद लोग दलित भानू के निर्माणाधीन पीएम आवास पर अचानक पहुंचे और मकान गिराने लगे। इस दौरान मारपीट भी हुई। भानू समेत परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को चोटें आईं। भाई रामू का सिर फट गया। मकान ढहाने के साथ ही नल, मोटरसाइकिल आदि को भी क्षति पहुंचाई गई।
मामले की जानकारी डायल 100 पर दी गई, पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग निकले। पीड़ित कोतवाली पहुंचे। रामू की तहरीर पर पुलिस ने लवकुश, रामानंद और उनकी पत्नी को आइपीसी की धारा 323, 504 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत नामजद किया है। घटना के बाद भानू के घर पर कुछ बच्चे मौजूद मिले। कृष्णा और नीरज ने बताया कि उनका पूरा परिवार पुराना डाकखाना मोहल्ले का निवासी है। छह साल पहले भी उनका मकान गिरा दिया गया था। झोपड़ी में पूरा परिवार रहता है।
पीएम आवास योजना का पात्र बनने पर मकान बनाया जा रहा था। लेकिन इसे भी ढहा दिया गया। इस घटना में भानू, पत्नी सरोज, बहन सोना, भाई रामू, भाभी अंजू, ऊषा देवी, प्रीती को चोंटे आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि जिस जमीन पर मकान बनाया जा रहा है यह उनकी जमीन है। कोर्ट से स्टे ले रखा है, इसके बावजदू निर्माण कार्य जारी है। दो दिन पूर्व पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा निर्माण कार्य रोक दिया था। रविवार को फिर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। प्रभारी कोतवाल देवनंदन उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी