योगी आदित्यनाथ को महराजगंज की कोर्ट ने दी नोटिस

योगी आदित्‍यनाथ और कांग्रेस नेता तलत अजीज के समर्थकों के बीच वर्ष 1999 में महराजगंज में हुआ था विवाद। उसी मामले में कोर्ट ने नोटिस दी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:17 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:17 PM (IST)
योगी आदित्यनाथ को महराजगंज की कोर्ट ने दी नोटिस
योगी आदित्यनाथ को महराजगंज की कोर्ट ने दी नोटिस

गोरखपुर, (जेएनएन)। महराजगंज जनपद वर्ष 1999  में तलत अजीज व गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ (वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)  के समर्थकों के बीच हुए कथित विवाद के मामले में जनपद न्यायाधीश अमरनाथ सिंह ने तलत अजीज द्वारा प्रस्तुत आपराधिक निगरानी के केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंगलवार को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 अक्टूबर की तिथि नियत की। परिवादिनी तलत अजीज ने द्वारा प्रस्तुत प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बीते 13 मार्च 18 को मुकदमा निरस्त कर दिया था। इसी केस में तलत अजीज ने निगरानी पत्र संख्या 78/2018 जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में प्रस्तुत किया। इसकी सुनवाई करते हुए जनपद न्यायाधीश ने तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी करने का आदेश पारित कर दिया।

योगी व कांग्रेस नेता तलत अजीज के समर्थकों के बीच हुआ था विवाद

बताते चलें कि 10 फरवरी 1999  को दिन में 3.30 बजे धर्मपुर चौराहे के पास तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ व कांग्रेस नेता तलत अजीज के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से धारा 147, 148, 307, 302, 504,506 व 427 भादवि के तहत सदर कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया था। इसमें विवेचना के बाद पुलिस ने केस में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी। इसी मामले में तलत अजीज ने प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र  सीजेएम कोर्ट में दिया था। सीजेएम के प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र निरस्त करने पर तलत अजीज ने जनपद न्यायालय में आपराधिक निगरानी प्रस्तुत किया। जिसे जनपद न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया और सुनवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी