Coronavirus update news in Gorakhpur: गोरखपुर में 10 संक्रमितों की मौत, 620 नए कोरोना पाजिटिव

Coronavirus update news in Gorakhpur बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में शनिवार को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें सात गोरखपुर के हैं। हालांकि पोर्टल पर मौतें अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की संख्या शून्य जारी की है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 01:23 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 01:23 PM (IST)
Coronavirus update news in Gorakhpur: गोरखपुर में 10 संक्रमितों की मौत, 620 नए कोरोना पाजिटिव
कोरोनावायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना से राहत मिलती दिख रही है। शनिवार को संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या दूना से ज्यादा रही। संक्रमित 620 मिले, जबकि 1325 लोग स्वस्थ हुए। दूसरी तरफ बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में शनिवार को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें सात गोरखपुर के हैं। हालांकि पोर्टल पर मौतें अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की संख्या शून्य जारी की है। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में जिन 620 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसमें 377 शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 42114 हो गई है। 446 की मौत हो चुकी है। 32066 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 9602 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

गोरखपुर के सहजनवां निवासी 26 वर्षीय, कोहली के 44, गनेशपुरवा के 55 वर्षीय व्यक्ति व पादरी बाजार की 73, बडग़ांव की 27 व सिसवा की 65 वर्षीय महिला बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं। शनिवार को उनकी मौत हो गई। इसी वार्ड में भर्ती जिले के जंगल औराही निवासी व कुशीनगर के एक-एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। देवरिया के 56 व पडरौना के 32 वर्षीय व्यक्ति ने भी अंतिम सांस ली।

नमूना किसी का, रिपोर्ट किसी और के नाम

सहजनवां थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी युवक ने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए 29 अप्रैल को सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नमूना दिया था। एक मई को मोबाइल नंबर के आधार पर पोर्टल पर परिणाम देखने के लिए क्लिक किया तो रिपोर्ट में नाम और उम्र दूसरे का दिख रहा था। युवक ने सीएमओ से शिकायत की है। हरपुर निवासी आत्मा प्रसाद ने बताया कि 29 अप्रैल को उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने गले के स्वाब का नमूना दिया। बताया गया कि पोर्टल पर दो से तीन दिन बाद परिणाम फीड कर दिया जाएगा। शनिवार को आत्मा प्रसाद ने नमूना देते समय दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर परिणाम के लिए पोर्टल पर क्लिक किया। मोबाइल नंबर पर आयी ओटीपी को जब उन्होंने फीड किया तो परिणाम किसी प्रवीन राज के नाम से दिख रहा था। परेशान आत्मा प्रसाद ने नमूना लेने वालों से संपर्क किया तो वह कुछ नहीं बता सके। जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मोबाइल नंबर गलत फीड होने के कारण यह दिक्कत सामने आयी है। इसकी जांच कराकर सही परिणाम जारी कराया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी