Coronavirus: गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में अब तक 2407 लोग संक्रमित, पांच दर्जन से ज्‍यादा की मौत Gorakhpur News

गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 548 हो गई है। इसमें से 17 की मौत हो चुकी है। दोनो मंडलों में अब तक 2407 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 04:03 PM (IST)
Coronavirus: गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में अब तक 2407 लोग संक्रमित, पांच दर्जन से ज्‍यादा की मौत Gorakhpur News
Coronavirus: गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में अब तक 2407 लोग संक्रमित, पांच दर्जन से ज्‍यादा की मौत Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने लोगों को भयभीत करना शुरू कर दिया है। गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर अब 2407 हो गई है। इसमें से 62 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रतिदिन कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्‍या बढ़ रही है। फिजीकल डिस्‍टेंसिंग का पालन न करने वालों के कारण कोरोना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। यदि यही स्थिति रही तो हालत बेकाबू हो जाएगा। इसमें सबसे ज्‍यादा प्रभावित गोरखपुर है। गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 548 हो गई है। इसमें से 17 की मौत हो चुकी है। हालांकि इसमें से 355 लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं और 178 का इलाज चल रहा है।

बस्‍ती में अब तक 400 संक्रमित, 15 की मौत 

बस्ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 400 पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 332 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 50 है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 है।

सिद्धार्थनगर में 296 संक्रमित, अब तक 10 मरे

सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 296 हो गई है। इसमें से अब तक कुल 241 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्‍या यहां पर भी लगातार तेजी के साथ बढ़ रही ह‍ै।

संतकबीर नगर 342 संक्रमित, अब तक सात की मौत

संत कबीरनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां पर अब तक कुल 342 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां पर कोरोनावायरस से कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है।

देवरिया में  संक्रमितों की संख्‍या 346, पांच मरे

देवरिया जिले में कोरोना मरीजों की जांच रिपार्ट शुक्रवार को आई। इसमे 45 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। इस तरह जिले में कोराना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर अब 346 हो गई है। देवरिया जिले में अब तक पांच लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

कुशीनगर में संख्या 218 पहुंची, अब तक पांच की मौत

कुशीनगर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है। यहां पर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इस जिले में भी कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और प्रशासन मरीजों की बढ़ती संख्‍या से काफी चिंतिंत हैं। 

महराजगंज में कुल 254 संक्रमित, अब तक तीन मरे

महराजगंज जिले में काेरोना मरीजाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक जिले में काेरोना से 254 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिले में अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी