सीएम योगी ने की बीर बहादुर सिंह की तारीफ, कहा- उन्‍होंने गोरखपुर के विकास का आधार तैयार किया Gorakhpur News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीर बहादुर सिंह ने गोरखपुर के विकास का जो आधार तैयार किया वर्तमान सरकार उसे आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 04:42 PM (IST)
सीएम योगी ने की बीर बहादुर सिंह की तारीफ, कहा- उन्‍होंने गोरखपुर के विकास का आधार तैयार किया Gorakhpur News
सीएम योगी ने की बीर बहादुर सिंह की तारीफ, कहा- उन्‍होंने गोरखपुर के विकास का आधार तैयार किया Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीर बहादुर सिंह ने गोरखपुर के विकास का जो आधार तैयार किया, वर्तमान सरकार उसे आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। क्योकि विकास का कोई विकल्प नहीं है। अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए इसकी महती आवश्यकता है। मुख्यमंत्री रविवार को गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरनही (महुराव) में स्व. सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

लोगों से पराली न जलाने की अपील

इस अवसर पर योगी लोगों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि विकास के प्रति आग्रही हों लेकिन स्वास्थ्य की कीमत पर नहीं। पराली जलाने से न केवल लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि खेत की सेहत भी बिगड़ती है। जब हम धरती को मां कहते हैं तो उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।

रामजन्‍म भूमि पर शांति बनाए रखने पर जताया लोगों का आभार

सीएम ने धुरियापार के निर्माणाधीन बायो फ्यूल प्लांट का भी जिक्र किया। कहा कि यह प्लांट न केवल पराली की खपत करेगा बल्कि किसान इस मिल को अपनी पराली बेचकर आमदनी भी बढ़ा सकेंगे। रामजन्म भूमि मन्दिर पर आए फैसले की चर्चा करते हुए उन्होंने सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी