योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में गायों को चारा खिलाने के बाद ही लेंगे शपथ

योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले थोड़े समय के लिए गोरखपुर आएँगे। गोरखनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्प चढ़ाएंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2017 10:02 AM (IST) Updated:Sun, 19 Mar 2017 11:12 AM (IST)
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में गायों को चारा खिलाने के बाद ही लेंगे शपथ
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में गायों को चारा खिलाने के बाद ही लेंगे शपथ
गोरखपुर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिन में लखनऊ में पद की शपथ लेने से पहले गोरखपुर आएंगे। उनका वहां के गोरखनाथ मंदिर में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्पांजलि के बाद गौ-शाला में गायों को हरा चारा खिलाने का कार्यक्रम है। गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के आने के आहट के साथ ही मंदिर परिसर में सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटी है। 
योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले थोड़े समय के लिए गोरखपुर आएँगे। वह गोरखनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्प चढ़ाएंगे। इसके बाद वह गोशाला में भी जायेंगे जहाँ गायों को दाना खिलाएंगे। उनके आने की सूचना से मन्दिर परिसर में अभी से बड़ी संख्या में समर्थक एवम् भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए हैं।
मुस्लिम बस्ती में भी खुशी का माहौल
योगी के मुख्यमंत्री बनने पर गोरखपुर से सटे रसूलपुर की मुस्लिम बस्ती में भी खुशी का माहौल। 
अपने घरों से बाहर निकलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशी का इजहार किया और कहाकि योगी के सीएम बनने के बाद गोरखपुर के साथ पूरे प्रदेश का विकास होगा।
chat bot
आपका साथी