कल से दो दिन गोरखपुर रहेंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ

ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आएंगे सीएम योगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 02:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 04:39 PM (IST)
कल से दो दिन गोरखपुर रहेंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ
कल से दो दिन गोरखपुर रहेंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ

गोरखपुर, (जेएनएन)। : ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले पुण्यतिथि समारोह की तैयारी मंदिर प्रबंधन ने पूरी कर ली है। सप्ताहभर चलने वाले समारोह की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है। इसका आगाज वाल्मीकि रामायण पर आधारित संगीतमयी श्रीराम कथा से होगा। रामकथा वाराणसी के प्रसिद्ध कथावाचक जगद्गुरु अनन्तानन्द द्वाराचार्य स्वामी डॉ. रामकमल दास वेदान्ती सुनाएंगे। शुभारंभ की आनुष्ठानिक औपचारिकता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि रामकथा का आयोजन 22 से 28 सितंबर के बीच शाम तीन से छह बजे तक मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में होगा।

यह है सीएम का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 22 सितंबर को 10.35 बजे गोरखपुर आएंगे। 10.40 बजे से 11.40 बजे तक गोरखपुर क्लब में गोरखपुर की विभिन्न परियोजनओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास करने के उपरान्त 11.55 बजे गोरखनाथ मंदिर आयेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।  23 सितम्बर को वह 12.45 बजे गोरखनाथ मंदिर से प्रस्थान कर एक बजे से 4 बजे तक बीआरडी मेडिकल कालेज हाल में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लान्चिंग कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त 4.15 बजे पुनः गोरखनाथ मंदिर आयेंगे और 4.35 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

रामकथा से पहले निकलेगी शोभा यात्रा

श्रीरामकथा ज्ञान-यज्ञ का उद्घाटन 22 सितंबर को दोपहर दो बजे से वाल्मीकि रामायण की शोभा यात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा गुरु गोरक्षनाथ के पूजन और उनकी परिक्रमा के बाद महंत दिग्विजय नाथ एवं महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्पांजलि के साथ होगी। इसके बाद दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में अखंड च्योति की स्थापना के साथ व्यास पीठ पर कथाव्यास प्रतिष्ठित होंगे।

23 से शुरू होगा सम्मेलन का सिलसिला

योगी कमलनाथ ने बताया कि साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अंतर्गत समसामायिक विषयों पर सम्मेलन आयोजित होगा। 23 सितंबर को सुबह 10 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इसकी शुरुआत होगी। उद्घाटन समारोह में 'लोक-कल्याण भारतीय संस्कृति की विशेषता है' विषयक संगोष्ठी में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह मुख्य वक्ता होंगे। दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या के महंत सुरेश दास मुख्य अतिथि एवं बड़े भक्तमाल अयोध्या के महंत अवधेश दास विशिष्ट अतिथि होंगे।

तिथिवार इन विषयों पर होगा सम्मेलन

तिथि                     विषय

23 सितंबर  :    लोक कल्याण भारतीय संस्कृति की विशेषता है

24 सितम्बर :    संस्कृत एवं संस्कृति

25 सितम्बर :     सामाजिक समरसता भारतीय संस्कृति का प्राण है

26 सितम्बर :    भारतीय संस्कृति में 'गो-सेवा का महत्वÓ

27 सितम्बर :    स्वच्छ भारत अभियान समर्थ भारत अभियान की आधार शिला है

28-29 को होगी श्रद्धांजलि सभा

पुण्यतिथि समारोह का समापन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि देने के साथ होगा। 28 को महंत दिग्विजयनाथ और 29 को महंत अवेद्यनाथ की श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। 28-29 को अखंड मानस पाठ और भंडारा होगा। श्रद्धांजलि सभा में दोनों दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

पुण्यतिथि समारोह में इन संतों व महंतों की रहेगी उपस्थिति

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती च्योतिषपीठ, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य, परमार्थ आश्रम के स्वामी चिन्मयानन्द, स्वामी गोपाल, महंत श्यामदास, महंत नारायण गिरि, स्वामी विद्याचैतन्य, महंत सुरेंद्र नाथ, डॉ. रामबिलास दास वेदान्ती, महंत शिवनाथ, ब्रह्मचारी दास लाल। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहेंगे।

निशुल्क बसों से रामकथा सुनने आएंगे श्रद्धालु

रामकथा सुनने के इच्छुक श्रद्धालुओं को गोरखनाथ मंदिर स्थित रामकथा स्थल लाने के लिए मंदिर प्रबंधन ने निशुल्क बसों की व्यवस्था की है। यह बसें पांच रूटों पर चलेंगी। यह बसें प्रतिदिन निर्धारित स्थान पर दो बजे उपलब्ध होंगी। एक बस लालडिग्गी पार्क, बाबा चैन सिंह मंदिर, इलाहीबाग, सूर्यकुंड ओवरब्रिज, रामलीला मैदान, अधियारीबाग होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी तो दूसरी बस मुंशी प्रेमचंद पार्क, टीडीएम चौराहा, रीड साहब धर्मशाला, शास्त्री चौक, गोलघर, धर्मशाला होते हुए मंदिर आएगी। तीसरी बस इंजीनियरिंग कॉलेज, गिरधरगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक आएगी। चौथी बस गीता गार्डेन, धर्मपुर तिराहा, पादरी बाजार पुलिस चौकी, खजांची चौराहा, स्पोट्र्स कॉलेज, राणी सती मन्दिर, जंगल नकहा ओवरब्रिज, रामनगर चौराहा से गोरखनाथ मंदिर और पांचवीं बस महेसरा, बरगदवा, राजेंद्र नगर होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक आएगी।

chat bot
आपका साथी