गोरखपुर में फरियादियों से मिले सीएम योगी आदित्‍यनाथ, समस्‍याओं के समाधान का दिया आश्‍वासन Gorakhpur News

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाेरखनाथ मंदिर में सोमवार गोरखपुर व आसपास के जिलों से आये करीब 150 फरियादियो मुलाकात कर उनकी समस्‍याओं के समाधान का आश्‍वासन दिया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 02:58 PM (IST)
गोरखपुर में फरियादियों से मिले सीएम योगी आदित्‍यनाथ, समस्‍याओं के समाधान का दिया आश्‍वासन Gorakhpur News
गोरखपुर में फरियादियों से मिले सीएम योगी आदित्‍यनाथ, समस्‍याओं के समाधान का दिया आश्‍वासन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मन्दिर के हिन्दू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। इस दौरान वह गोरखपुर व आसपास के जिलों से आये करीब 150 फरियादियो से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। समस्या सुनने के दौरान उन्होंने फरियादियों को समाधान के लिए आश्वस्त किया, साथ ही इस बाबत त्वरित कार्रवाई के लिये अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

गायों को खिलाया गुड़ और चना

इससे पहले सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री की दिनचर्या परम्परागत रही। सुबह सवा पांच बजे वह अपने आवास से निकले और बाबा गोरखनाथ के दरबार में जाकर पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी पूजा-अर्चना की। इसी क्रम में वह अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पहुंचे और पुष्प चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया। मन्दिर परिसर में भ्रमण करने के बाद योगी करीब आधा घंटा गोशाला रहे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ से गायों को गुड़-चना खिलाया।

अधिकारियों पर कार्रवाई का दिया आश्‍वासन

मुख्‍यमंत्री उन फरियादियों के बीच पहुंच गए, जो तड़के से मन्दिर के हिन्दू सेवाश्रम में इसलिए डेरा डाले हुए थे कि अपनी समस्या सीधे मुख्यमंत्री से कह सकें। मुख्यमंत्री ने भी उनकी उम्मीदों की कद्र की। एक-एक फ़रियादी के पास खुद जाकर समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। समस्या समाधान में लापरवाही बरतने वाले अफसरों और कर्मचारियों को दंडित करने का भरोसा भी योगी ने फरियादियों को दिया। जनता दरबार में मुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, कैम्प कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह आदि मौजूद रहे।

कल लखनऊ रवाना होंगे सीएम

मन्दिर प्रबंधन के मुताबिक मुख्यमंत्री पूरे दिन अपने आवास में ही रहेंगे। मंगलवार की सुबह उनका लखनऊ जाने का कार्यक्रम है। हालांकि इस बाबत अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, इसलिए कार्यक्रम में बदलाव की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।

chat bot
आपका साथी