गोरखपुर में सरकारी जमीन पर भाजपा पार्षदों के अवैध कब्‍जा से सीएम योगी आदित्‍यनाथ नाराज, दिया य‍ह निर्देश Gorakhpur News

गोरखपुर में कान्हा उपवन की जमीन से पार्षदों का कब्जा ढहाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद कमिश्नर और डीएम ने कब्जा ढहाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 12:59 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 08:59 AM (IST)
गोरखपुर में सरकारी जमीन पर भाजपा पार्षदों के अवैध कब्‍जा से सीएम योगी आदित्‍यनाथ नाराज, दिया य‍ह निर्देश Gorakhpur News
गोरखपुर में सरकारी जमीन पर भाजपा पार्षदों के अवैध कब्‍जा से सीएम योगी आदित्‍यनाथ नाराज, दिया य‍ह निर्देश Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कान्हा उपवन की जमीन से पार्षदों का कब्जा ढहाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद कमिश्नर और डीएम ने कब्जा ढहाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कब्जा ढहाने की शुरुआत हो जाएगी।

दो एकड़ जमीन पर है कब्‍जा

कान्हा उपवन की तकरीबन दो एकड़ जमीन पर कब्जा है। आरोप है कि एक एकड़ जमीन पर महेवा वार्ड के पार्षद रामभुआल कुशवाहा का कब्जा है। महेवा वार्ड में ही कान्हा उपवन आता है।

उप सभापति ने की थी शिकायत

कुछ दिनों पहले नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति व कान्हा उपवन की व्यवस्था सुधारने के लिए गठित समिति के चेयरमैन भाजपा पार्षद बृजेश सिंह छोटू ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कान्हा उपवन की जमीन पर हुए कब्जे ढहाने की मांग की थी। इसकी जानकारी कमिश्नर जयंत नार्लिकर को भी दी गई थी। कमिश्नर के निर्देश के बाद कान्हा उपवन की जमीन की नाप ली गई थी। अफसरों ने भी कब्जा माना था।

भाजपा पार्षद ने भी की‍ शिकायत

इधर, महेवा वार्ड के पार्षद रामभुआल कुशवाहा ने महापौर को पत्र लिखकर कान्हा उपवन की 75 डिसमिल जमीन पर कब्जा की जानकारी दी। बताया कि उपसभापति बृजेश सिंह छोटू की मिलीभगत से कान्हा उपवन की जमीन बेच दी गई है। इस जमीन पर निर्माण भी हो गया है।

सीएम ने महापौर को दिए निर्देश

गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कान्हा उपवन की जमीन पर कब्जे की जानकारी मिलने पर नाराजगी जताई। कहा कि वह आपस में लड़ रहे भाजपा के दोनों पार्षदों को शांत कराएं और कब्जा जल्द से जल्द ढहाकर पूरी जमीन नगर निगम को दिलाएं।

कमिश्नर और डीएम ने देखा कब्जा

कमिश्नर जयंत नार्लिकर और डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन ने सोमवार शाम कान्हा उपवन पहुंचकर कब्जा देखा। उन्होंने कान्हा उपवन की जमीन पर हुए निर्माण पर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द इसे गिराने के निर्देश दिए। कहा कि कान्हा उपवन की एक-एक इंच जमीन बेसहारा पशुओं के लिए है, इस पर किसी अन्य का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी