बदल गया कई ट्रेनों का मार्ग, देखें कौन सी ट्रेन किस स्‍टेशन से होकर जाएगी

पूर्वोत्तर रेलवे की 24 ट्रेनें 13 नवंबर से बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन मानकनगर-कानपुर सेंट्रल की जगह परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग के रास्ते चलेंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:12 AM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2018 10:23 AM (IST)
बदल गया कई ट्रेनों का मार्ग, देखें कौन सी ट्रेन किस स्‍टेशन से होकर जाएगी
बदल गया कई ट्रेनों का मार्ग, देखें कौन सी ट्रेन किस स्‍टेशन से होकर जाएगी

गोरखपुर, (जेएनएन)। कोचीन, ओखा, एलटीटी, अवध और छपरा-मथुरा आदि गोरखपुर और छपरा से बनकर चलने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की 24 महत्वपूर्ण गाडिय़ां अब लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) नहीं जाएंगी। अब यह ट्रेनें 13 नवंबर से निर्धारित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल की जगह परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बादशाहनगर और ऐशबाग में इन ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया है। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल-लखनऊ उत्तर रेलवे के बीच चलने वाली चार जोड़ी मेमू ट्रेन 13 नवंबर से लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे से बनकर चलेंगी। बादशाहनगर सहित अन्य स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का समय भी परिवर्तित किया गया है।

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

- 12541/12542 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 12511/12512 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 12589/12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 12521/12522 बरौना-एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस।

- 15015/15016 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस।

- 19038/19037 गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस।

- 19040/19039 मुजफ्फरपुर-बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस।

- 15101/15102 छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस।

- 18191/18192 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस। 

chat bot
आपका साथी