वैशाली समेत आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला, जानें-अब किस रूट से चलेंगी यह ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे के कुढनी गोरौल एवं भगवानपुर स्टेशनों के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते पूर्वोत्तर रेलवे रूट से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 10:49 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 09:20 AM (IST)
वैशाली समेत आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला, जानें-अब किस रूट से चलेंगी यह ट्रेनें
वैशाली समेत आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला, जानें-अब किस रूट से चलेंगी यह ट्रेनें

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्व मध्य रेलवे के कुढनी, गोरौल एवं भगवानपुर स्टेशनों के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते पूर्वोत्तर रेलवे रूट से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

12565 बिहार संपर्क क्रांति 17 अप्रैल तक छपरा-सिवान की जगह मोतिहारी-पनियहवा के रास्ते तथा 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्पप्रेस समस्तीपुर की जगह शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा 15027 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 16 अप्रैल तक शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलेगी। गोरखपुर से चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 9, 12, 14, 15 व 16 अप्रैल को पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। 15903 डिब्रूगढ़-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस 12 व 15 अप्रैल को शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलेगी। 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस भी 16 अप्रैल तक मार्ग बदलकर चलेगी। 11123/11124 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी शाहपुर पटोरी तथा  12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी भी पनियहवा के रास्ते चलाई जाएंगी।

आज की फ्लाइट

दिल्ली के लिए

इंडिगो

आगमन - सुबह 11:10 बजे

प्रस्थान - सुबह 11:40 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 12:55 बजे

प्रस्थान -  दोपहर 01:25 बजे

एयर इंडिया

आगमन - दोपहर बाद 03:20 बजे

प्रस्थान - दोपहर बाद 03:45 बजे

मुंबई के लिए

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 2:30 बजे

प्रस्थान - दोपहर बाद 3:15 बजे

बंगलुरु के लिए

इंडिगो

आगमन - दोपहर 01:45 बजे

प्रस्थान - दोपहर बाद 02:15 बजे

chat bot
आपका साथी