एमडी तक पहुंचा महिला उपभोक्ता से दुर्व्‍यवहार का मामला, मांगा स्पष्टीकरण Gorakhpur News

शिवपुर सहबाजगंज के एक उपभोक्ता ने आरोप लगाया था कि बिलिंग एजेंसी के साथ आए दो अन्य युवओं ने उनकी माता के साथ दुर्व्‍यवहार किया था। इस मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री के ट्वीटर हैंडल पर की गई थी।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 07:28 PM (IST)
एमडी तक पहुंचा महिला उपभोक्ता से दुर्व्‍यवहार का मामला, मांगा स्पष्टीकरण Gorakhpur News
महिला उपभोक्‍ता से दुर्व्‍यवहार के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ राप्तीनगर के अंतर्गत शिवपुर सहबाजगंज मोहल्ले में उपभोक्ता के साथ दुर्व्‍यवहार का मामला पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक (एमडी) तक पहुंच गया है। उन्होंने मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी मांगी है और मुख्य अभियंता को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।

शिवपुर सहबाजगंज के एक उपभोक्ता ने आरोप लगाया था कि बिलिंग एजेंसी के साथ आए दो अन्य युवओं ने उनकी माता के साथ दुर्व्‍यवहार किया था। इस मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री के ट्वीटर हैंडल पर की गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है। शिकायतकर्ता ने कहा था कि निजी कंपनी में काम करने के कारण वह अक्सर घर से बाहर रहते हैं। आठ फरवरी को उनके घर बिलिंग एजेंसी के कर्मचारी के साथ दो अन्य लोग भी पहुंचे थे और बिल निकालने की बात कह रहे थे। इसपर शिकायतकर्ता की माता ने आपत्ति जतायी तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया। धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। पत्नी की सूचना पर शिकायतकर्ता जब घर पहुंचे और बिलिंग एजेंसी के मैनेजर को फोन कर आपत्ति जतायी तो मैनेजर ने बताया कि वहां गए दोनों लोग अवर अभियंता द्वारा भेजे गए संविदा कर्मी थे। इस मामले में शाहपुर थाने में तहरीर भी दी गई थी। थाने में ही दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गई थी। अवर अभियंता नवनीत पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों में लिखित सुलह हो गई है। उप खंड अधिकारी की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के लोग भी आए थे। मुख्‍य अभियंता देवेंद्र सिंह का कहना है कि अधिशासी अभियंता राप्तीनगर बाहर गए हैं। शुक्रवार को आ जाएंगे। इसके बाद जांच करवाकर रिपोर्ट भेजी जाएगी। अवर अभियंता द्वारा भेजे गए दोनों संविदा कर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

मेडिकल कालेज क्षेत्र में पांच घंटे बिजली गुल

विद्युत उपकेंद्र मेडिकल कालेज के अवर अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि अनुरक्षण कार्य के कारण 12 फरवरी को मेडिकल कालेज उपकेंद्र के अंतर्गत चरगांवा, जेमिनी फीडर, सेमरा शहरी, मेडिकल कालेज, सुपर स्पेशियलिटी फीडर, सेमरा ग्रामीण, ग्रामीण फीडर एवं 500 बेड मेडिकल कालेज की बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से गुल रहेगी । इसके चलते रेल विहार फेज एक, मुगलहा, सेमरा, खजांची चौराहा, सेमरा नंबर दो, हरसेवकपुर आदि मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी