लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर सर्राफ पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज Gorakhpur News

गोरखपुर में एक व्‍यक्ति ने प्रीति वर्मा नाम की लड़की की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर सर्राफ के बारे में आत्तिजनक बातें पोस्ट कर दी और उसका लिंक व स्क्रीन शाट एक मोबाइल नंबर से व्यापारियों के वाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:53 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:53 PM (IST)
लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर सर्राफ पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज Gorakhpur News
फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आपत्तिजनक टिपपणी करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर सर्राफ को बदनाम करने के लिए फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ राजघाट पुलिस ने केस दर्ज किया है। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीडि़त ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

बदनाम करने के लिए वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट वायरल करने का आरोप

हांसूपुर कुम्हार गली में रहने वाले कृष्णा वर्मा ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मोहल्ले के रहने वाले संतोष वर्मा से उसकी पुरानी रंजिश चलती है। व्यवसायिक छति पहुंचाने के लिए संतोष ने इंटरनेट मीडिया पर उन्हें बदनाम किया। प्रीति वर्मा नाम की लड़की की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उनके बारे में आत्तिजनक बातें पोस्ट की गई। जिसका लिंक व स्क्रीन शाट एक मोबाइल नंबर से व्यापारियों के वाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया। जानकारी होने पर उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि जिस नंबर से वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट को शेयर किया गया है वह संतोष वर्मा का है। जिसके जरिए लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाई गई है।

कोर्ट के आदेश पर राजघाट पुलिस ने की कार्रवाई

शिकायतकर्ता के अनुसार शिकायत करने पर राजघाट पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की जानकारी उसने पुलिस अधिकारियों को दी लेकिन आरोपित के प्रभाव में उन्होंने भी फरियाद नहीं सुनी। जिसके बाद कोर्ट में आना पड़ा।

कई बार जेल जा चुका है संतोष

कृष्णा वर्मा ने पुलिस को बताया कि संतोष शातिर बदमाश है। पहले कई बार जेल जा चुका है। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसकी वजह से उसका परिवार भयभीत है। सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी। पीडि़त परिवार की पुलिस सुरक्षा करेगी।

chat bot
आपका साथी