बीएसए ने दो फर्जी महिला शिक्षकों को किया बर्खास्त

देवरिया में जिन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई उनके नाम पिता का नाम पैन व जन्मतिथि समान पाए गए।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 07:00 AM (IST)
बीएसए ने दो फर्जी महिला शिक्षकों को किया बर्खास्त
बीएसए ने दो फर्जी महिला शिक्षकों को किया बर्खास्त

देवरिया, जेएनएन। देवरिया में दूसरे के अभिलेखों पर परिषदीय विद्यालयों में नौकरी करने वाली दो फर्जी महिला शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को अबतक भुगतान किए गए वेतन की वसूली का आदेश दिया है। बर्खास्त शिक्षक सीमा ¨सह पत्नी सुशील कुमार ¨सह निवासी रामनाथ देवरिया सलेमपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नदावरघाट में तैनात थीं। दूसरी शिक्षक रेनूबाला पुत्री ओंकारनाथ निवासी बरसीपार सलेमपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुसैला खुर्द में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थी। बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। ऐसे पकड़ में आया मामला महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मई में शिक्षकों के वेतन से संबंधित ब्योरा व ट्रांजेक्शन व बेनिफिशियरी फाइल की गहनता से जांच कराई। पता चला कि प्रदेश में 192 ऐसे शिक्षक हैं जिनके नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व पैन नंबर एक ही हैं। इनमें सात शिक्षक देवरिया में तैनात हैं। महानिदेशक ने संदिग्ध शिक्षकों के समस्त अभिलेखों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। शिक्षकों से नहीं हो पा रहा संपर्क खंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी दोनों महिला शिक्षकों से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल स्वीच आफ मिला। विद्यालयों में उनका आना जाना बंद हो गया है। निरीक्षण में गायब मिलीं। बीएसए ने वेतन बाधित करते हुए नियुक्ति से संबंधित समस्त शैक्षिक व प्रशिक्षण योग्यता संबंधी अभिलेख, निवास, जाति व सेवा पुस्तिका, आधार, पैन कार्ड की मूल प्रति उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जांच में फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने की पुष्टि हुई।

chat bot
आपका साथी