जीजा ने सहयोगियों के साथ साली की गला रेतकर कर दी हत्या, जानें-क्‍या है कारण

44 वर्षीय पत्नी कुशलावती बेटे अंगद व छोटी बहन इशलावती के साथ बरामदे में सो रही थी। इसी बीच रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक उनका साढू रामफेर अपने सहयोगियों के साथ चाकू कुल्हाड़ी सरिया व लाठी डंडा लेकर पहुंचा और उनकी पत्नी पर हमला बोल दिया।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 02:45 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:24 PM (IST)
जीजा ने सहयोगियों के साथ साली की गला रेतकर कर दी हत्या, जानें-क्‍या है कारण
साली की गला रेत कर हत्‍या का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर सोमवार की देर रात बरामदे में सो रही एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव कर रहे बेटे और मृतका की छोटी बहन पर भी हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतका के पति की तहरीर पर कलवारी पुलिस ने मृतका के जीजा सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी ने घटना स्थल का जायजा लेकर एसओ को जरूरी निर्देश दिए।

कलवारी थानाक्षेत्र के चरकैला गांव निवासी रामसरन यादव उर्फ भुल्ले ने मंगलवार को कलवारी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस के गांव गौसेसीपुर में उनकी ससुराल है। उनकी पत्नी तीन बहन है। उनके ससुर ने अपने तीनों बेटियों के नाम जमीन का बैनामा कर दिया है। उनका साढू रामफेर ससुराल की पूरी जमीन को अकेले कब्जा करना चाह रहा है। इसी को लेकर विवाद चल रहा था।

बीच बचाव करने पर पुत्र व छोटी साली पर भी किया हमला

सोमवार की रात मायके में रह रही उनकी 44 वर्षीय पत्नी कुशलावती, बेटे अंगद व छोटी बहन इशलावती के साथ बरामदे में सो रही थी। इसी बीच रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक उनका साढू रामफेर, साढ़ का बेटा दयाराम उर्फ मोनू, आत्माराम उर्फ सोनू के साथ ही सहयोगी चंद्रभान, रामचरित्र व गुन्नन चाकू, कुल्हाड़ी, सरिया व लाठी डंडा लेकर पहुंचे और उनकी पत्नी पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने आए बेटे व साली पर हमलावरों ने वार किया। हमलावरों ने उनकी पत्नी का गला रेत दिया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर उनकी पत्नी कुशलावती को मृत घोषित कर दिया। वही अंगद व इशलावती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलवारी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। बस्‍ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि ससुर के घर की जमीन के विवाद लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। मृतका के जीजा रामफेर, उनके बेटे सोनू, मोनू और उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

chat bot
आपका साथी