रोहिन नदी में मछली पकडऩे गया किशोर डूबा, ढूंढने के लिए गोताखोर लगाए गए Gorakhpur News

तीन भाइयों में दूसरे नंबर का कार्तिकेय सातवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता दिल्ली की प्राइवेट कम्पनी में काम करते है। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों से कार्तिकेय की तलाश करवा रही है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 08:30 PM (IST)
रोहिन नदी में मछली पकडऩे गया किशोर डूबा, ढूंढने के लिए गोताखोर लगाए गए Gorakhpur News
नदी में डूबते हुई मौत का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव के बंधे के किनारे रोहिन नदी में शाम को मछली पकडऩे अपने दोस्तो के साथ गया 14 वर्षीय कार्तिकेय पुत्र राजेश यादव पानी में डूब गया। साथ में गए बच्चों ने उसे डूबता देख उसके घर आकर सूचना दी। जिसके बाद स्वजन तलाश में जुट गए लेकिन कार्तिकेय का कुछ पता नहीं चला। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का कार्तिकेय सातवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता दिल्ली की प्राइवेट कम्पनी में काम करते है। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों से कार्तिकेय की तलाश करवा रही है।

बंदियों की मुलाकात पर लगी रोक

कोरोना संक्रमण की वजह से जेल प्रशासन ने बंदियों की मुलाकात पर सात अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा रामधनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बंदियों के परिजन जरूरत के सामान जिला कारागार गेट पर बनाए गए काउंटर पर जमा करा सकते हैं।

सीडीओ व एसपी क्राइम ने किया गुलरिहा थाने का निरीक्षण

सीडीओ इंद्रजीत सिंह व एसपी क्राइम डा एमपी सिंह ने गुलरिहा थाने का निरीक्षण किया।अभिलेख के रख रखाव की जानकारी ली। दोपहर 12 बजे पहुंचे अधिकारियों ने कार्यालय, बैरक का निरीक्षण करने के बाद थाने के पीछे खाली पड़े जमीन के बारे में जानकारी ली।प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विनोद अग्निहोत्री ने बताया कि जमीन को लेकर कई विवाद है। जिसका निस्तारण करने के ििलए सीडीओ ने विवरण मांगा है।

बाइक लेकर भागा चोर

कूड़ाघाट पिपलडाढ़ा स्थित एक निजी अस्पताल के पास खड़ी बाइक को चोर लेकर फरार हो गया। अस्पताल में लगे सीसी कैमरे में उस चोर की करतूत कैद हो गई। फुटेज की मदद से पुलिस तलाश कर रही है। कूड़ाघाट के रहने वाले अमरनाथ गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपने परिचित व्यक्ति के साथ अस्तपाल गए थे। जहां से उनकी बाइक चोरी हो गई। 

chat bot
आपका साथी