जनशिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों की खैर नहीं : शलभ मणि

भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि जनशिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 10:11 AM (IST)
जनशिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों की खैर नहीं : शलभ मणि
जनशिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों की खैर नहीं : शलभ मणि

गोरखपुर/देवरिया, जेएनएन : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि आम जनमानस की बातों को अनसुना करने वाले अफसरों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्खास्त कर यह संदेश दे दिया है कि अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में जो भी अफसर बाधक बनेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके अलावा विकास कार्यों और जनसुनवाई की फाइलें लटकाने वाले अधिकारी, कर्मचारी चिह्नित किए जाएंगे।

शलभ ने कहाकि पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ गरीबों, किसानों, वंचितों के अलावा आम लोगों की बेहतरी के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। गरीबों को मुफ्त में आवास, आयुष्मान भारत से मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा, उज्जवला से मुफ्त में रसोई गैस व सौभाग्य योजना से मुफ्त में बिजली का कनेक्शन सहित कई कल्याणकारी योजना चला कर इसे सच साबित किया है। कुछ अफसर और कर्मचारी अपनी कार्यशैली बदलने को तैयार नहीं हैं, बार-बार चेतावनी के बाद भी कोई सुधार न होने पर अब सीएम ने कार्रवाई तेज कर दी है। सीएम ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो अफसर और कर्मचारी जनता के लिए जवाबदेह नहीं है और फाइलों को जानबूझ कर लटकाने की आदत है। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवानिवृत्त कर इनके जगह अच्छे अफसर और अधिकारियों को मौका दिया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता ने कहाकि 15 साल के दौरान सपा-बसपा की सरकारों ने नौकरशाही का राजनीतिकरण कर दिया था।  योगी आदित्‍यनाथ के सत्ता में आते ही सभी को बराबरी के भाव से काम करने का अवसर दिया है। अफसरों, कर्मचारियों को दबावमुक्त होकर जनहित के काम करने को कहा गया, इस पर कइयों ने बेहतर प्रदर्शन भी किया है।

chat bot
आपका साथी