प्रधानमंत्री से रूबरू हुए सौभाग्य योजना के लाभार्थी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में ग्रामीण विद्युतीकरण सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से रूबरू हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 08:05 PM (IST)
प्रधानमंत्री से रूबरू हुए सौभाग्य योजना के लाभार्थी
प्रधानमंत्री से रूबरू हुए सौभाग्य योजना के लाभार्थी

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में ग्रामीण विद्युतीकरण सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से सीएससी जन सेवा केंद्रों से लाइव टेलीकास्ट के जरिये सीधे संवाद स्थापित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आजादी के 70 वषरें बाद भी देश के 4 करोड़ घरों में बिजली नहीं पहुंची थी। यह देश का दुर्भाग्य था, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के द्वारा चार सालों में 15 हज़ार से अधिक गावों में बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में कितने ऐसे गाव थे, जो दशकों से अंधकार में जी रहे थे। हमारी सरकार ने उन घरों को विद्युत से रोशन किया तथा छूटे हुए घरों में भी अतिशिघ्र बिज़ली पहुंच जाएगी। महराजगंज में जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि डिजिटल इंडिया के जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा जिले के सैकड़ों जन सेवा केंद्रों पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के संवाद का सजीव प्रसारण देखाया गया। परतावल ब्लाक के छातीराम ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र संचालक अरविंद उपाध्याय के केंद्र पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जन सेवा केन्द्र संचालकों के साथ सीएससी कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के संवाद का सजीव प्रसारण देखा व सुना। इस अवसर पर चंदन, मंजेश, अमित आदि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने के लिए जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्र से आए चुनिंदा लाभार्थी काफी उत्साहित रहे। कार्यक्रम शुरू होने से काफी पहले ही सेवा केद्र पर पहुंच गए थे। सभी कार्यक्रम कब जल्दी प्रारंभ हो इसको लेकर काफी उत्सुकता रही। रूबरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को ग्रामीणों ने कहा कि पीएम ने पहली बार हाल जाना।

chat bot
आपका साथी