नेपाल में भारतीय मिल्क जूस एवं एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध Gorakhpur News

नेपाल ने भारत से जाने वाले डिब्बा बंद मिल्क जूस और एनर्जी ड्रिंक पर पाबंदी लगा दी है। अब भारत से मिल्क जूस लिक्विड दूध से बने कोई भी पेय पदार्थ एवं एनर्जी ड्रिंक नेपाल नहीं जाएंगे

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 10:01 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 02:26 PM (IST)
नेपाल में भारतीय मिल्क जूस एवं एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध Gorakhpur News
नेपाल में भारतीय मिल्क जूस एवं एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध Gorakhpur News

गोरखपुर/महराजगंज, जेएनएन। नेपाल सरकार ने भारत के डिब्बा बंद मिल्क जूस और एनर्जी ड्रिंक पर पाबंदी लगा दी है। अब भारत से मिल्क जूस, लिक्विड दूध से बने कोई भी पेय पदार्थ एवं एनर्जी ड्रिंक नेपाल नहीं जाएंगे।  इनमें खतरनाक रसायन होने की बात कही गई है।

भैरहवा कस्टम चीफ कमल भटराई ने बताया कि नेपाल सरकार से प्राप्त पत्र के अनुसार भारत से आने वाले मिल्क जूस, दूध से बने पेय पदार्थ और एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डिब्बा बंद दूध प्रोडक्ट्स और एनर्जी ड्रिंक में खतरनाक रसायन और केमिकल की शिकायत मिली थी। 

भारतीयों को नागरिकता दिलाने में तीन नेपाली अधिकारी निलंबित

उधर, नेपाल में फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीयों को नागरिकता दिलाने के मामले में वहां के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। नेपाल के झापा जिले में अब तक 16 लोगों की नागरिकता फर्जी पाई गई है। झापा के जिला प्रशासन कार्यालय के प्रशासकीय अधिकारी गौरव ढुंगेल, नायब सुब्बा अधिकारी मेघराज निरौला व दाखिल-खारिज अधिकारी तेजेंद्र न्यौपाने को निलंबित कर दिया गया है।

नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता रामकृष्ण सुवेदी ने पत्रकारों को बताया कि अब पूरे नेपाल में नागरिकता की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नागरिकों के साथ ही कुछ अन्य देशों के लोगों ने भी फर्जी तरीके से नेपाली नागरिकता ले ली है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। ऐसे मामलों को बढ़ावा देने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी