कुशीनगर में बालू माफिया का एसडीएम पर हमला, अर्दली को पीटा

रात में अवैध बालू खनन रोकने गए थे कप्तानगंज के एसडीएम प्रमोद कुमार।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 11:13 AM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 11:13 AM (IST)
कुशीनगर में बालू माफिया का एसडीएम पर हमला, अर्दली को पीटा
कुशीनगर में बालू माफिया का एसडीएम पर हमला, अर्दली को पीटा

गोरखपुर : कुशीनगर जिले के कप्तानगंज तहसील के गाव बसहिया उर्फ कप्तानगंज के मदरहवा टोला पर सोमवार की देर रात अवैध बालू खनन की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम प्रमोद कुमार पर बालू माफिया ने हमला बोल दिया। हमले में एसडीएम घायल हो गए। इस बीच माफिया ने एसडीएम के अर्दली को दौड़ा कर पीटा। हमला करने की कमान महिलाओं ने संभाली थी, माफिया पीछे से हमलावर थे। लाठी-डंडे से लैस महिलाओं ने एसडीएम की सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। एसडीएम को जमकर गालिया भी दीं। इस अप्रत्याशित हमले के बाद एसडीएम किसी तरह जान बचाकर वापस लौटे। अर्दली का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू खनन की सूचना पर जाच करने जब वे नदी घाट पर पहुंचे तो पहले से सुनियोजित योजना के तहत मेरी गाड़ी के आगे आकर बालू माफिया ने मुझसे विवाद शुरू कर दिया। कुछ ही देर में लाठी डंडे से लैस माहिलाओं के एक झुंड ने चारों तरफ घेर कर हमला बोल दिया। बचाव करने उतरे अर्दली को बुरी तरह पीटा। पेट्रोल पंप पर मारपीट, प्रधान पति ने दी लूट की तहरीर

गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के गांव हड़ही उर्फ कोड़री के पास स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद फटा नोट देने को लेकर विवाद हो गया। युवकों की मंझरिया के प्रधान पति से भी विवाद के बाद मारपीट हो गई। प्रधान पति ने बीस हजार रुपये लूटने की तहरीर दी है। घघसरा बाजार में गिरीश तिवारी का श्याम फी¨लग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। यहां कुछ युवक पेट्रोल भरवाने के बाद फटा नोट देने लगे जिससे विवाद हो गया। इसी दौरान मंझरिया के प्रधान पति रमेश चंद्र भी पहुंच गए और बात-बात में युवकों से उनका विवाद हो गया। मारपीट की सूचना पर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपित युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक सहजनवां अजय कुमार ¨सह ने बताया कि लूट का आरोप संदिग्ध लग रहा है, मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी