Good News : यहां से एक माह तक प्रतिदिन चलेगी अनारक्षित बाबा धाम स्पेशल Gorakhpur News

सावन माह में बाबा धाम देवघर जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस का संचलन सोमवार को शुरू हो गया। बाबा धाम स्पेशल 15 अगस्त तक रोजाना चलेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 01:57 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 04:59 PM (IST)
Good News : यहां से एक माह तक प्रतिदिन चलेगी अनारक्षित बाबा धाम स्पेशल Gorakhpur News
Good News : यहां से एक माह तक प्रतिदिन चलेगी अनारक्षित बाबा धाम स्पेशल Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। पवित्र सावन माह में बाबा धाम देवघर जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस का संचलन सोमवार को शुरू हो गया। बाबा धाम स्पेशल 15 अगस्त तक रोजाना चलेगी। इस अनारक्षित ट्रेन में साधारण श्रेणी के कुल 15 कोच लगाए जा रहे हैं।

- 05010 बाबा धाम स्पेशल गोरखपुर से रात 08.00 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन चौरीचौरा से रात 08.27 बजे से, देवरिया सदर से 9.13 बजे से, भटनी से 09.40 बजे से छूटकर मैरवा, सिवान, एकमा, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, सल्तानगंज होते हुए दूसरे दिन दोपहर 02.30 बजे देवघर पहुंचेगी।

- 05009 बाबा धाम स्पेशल देवघर से शाम 04.40 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 04.50 बजे छपरा से छूटेगी। सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया और चौरीचौरा के रास्ते 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

दादर, बांद्रा, पनवेल और पूर्वांचल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

उधर, प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मुंबई और कोलकाता रूट पर चलने वाली दस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

- 15018 दादर एक्सप्रेस में 16 जुलाई को गोरखपुर से तथा 15017 दादर में 18 को एलटीटी से स्लीपर के एक- एक कोच लगेंगे।

- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 16 जुलाई को गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 17 को स्लीपर के एक-एक कोच लगेंगे।

- 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 17 जुलाई को गोरखपुर से तथा 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में 19 को बांद्रा टर्मिनस से स्लीपर के एक-एक कोच लगेंगे।

- 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 17 जुलाई को गोरखपुर से तथा 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 19 को सिकंदराबाद से स्लीपर के एक-एक कोच लगेंगे।

- 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 16 जुलाई को गोरखपुर से तथा 15049 पूर्वांचल एक्सप्रेस में कोलकाता से स्लीपर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी