गोरखपुर एयरपोर्ट पर तीसरे टर्मिनल को मिली मंजूरी, बढ़ेगा दायरा Gorakhpur News

एयरपोर्ट पर तीसरे टर्मिनल को बनाने की मंजूरी मिल गई है। इसमें एयरपोर्ट का दायरा डेढ़ एकड़ बढ़ जाएगा। नए टर्मिनल में 200 यात्रियों के बैठने की जगह होगी। एस्केलेटर के साथ ही मेट्रो एयरपोर्ट की तरह कैफेटेरिया और फास्ट फूड सेंटर भी बनेगा।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 06:27 PM (IST)
गोरखपुर एयरपोर्ट पर तीसरे टर्मिनल को मिली मंजूरी, बढ़ेगा दायरा Gorakhpur News
गोरखपुर स्थित एयरपोर्ट, जहां टर्मिनल को मंजूरी मिली है। फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन : एयरपोर्ट पर तीसरे टर्मिनल को बनाने की मंजूरी मिल गई है। इसमें एयरपोर्ट का दायरा डेढ़ एकड़ बढ़ जाएगा। नए टर्मिनल में 200 यात्रियों के बैठने की जगह होगी। एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ी) के साथ ही मेट्रो एयरपोर्ट की तरह कैफेटेरिया और फास्ट फूड सेंटर भी बनेगा।

तीसरे फेज के टर्मिनल और दायरा बढऩे की जानकारी के बाद विमान कंपनियों ने नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने का डिमांड भेजा है, जिसमें चेन्नई, सूरत और अहमदाबाद जैसे शहर शामिल हैं। इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद गोरखपुर देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने बताया कि तीसरे फेज के दो मंजिला टर्मिनल भवन को बनाने की मंजूरी मिल गई है। इससे यात्रियों और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

सात साल में 125 गुना बढ़े यात्री

गोरखपुर एयरपोर्ट पर सात साल में 125 गुना यात्री बढ़ गए। इस साल कुल यात्रियों की संख्या साढ़े सात लाख के आंकड़े को पार कर गई। इससे एयरपोर्ट का दर्जा भी अपग्रेड हो गया। गोरखपुर एयरपोर्ट डी से प्रमोट होकर सी ग्रेड में पहुंच गया है।

इस साल साढ़े सात लाख लोग कर चुके हैं यात्रा

2013 में गोरखपुर एयरपोर्ट से 6300 लोगों ने सफर किया था। उस समय दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सिर्फ एक फ्लाइट थी। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद फ्लाइटों के साथ ही यात्री सुविधाओं पर खासा जोर दिया गया। इससे यात्रियों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई। मौजूदा समय में, दिल्ली के साथ ही मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद आदि शहरों के लिए कुल नौ फ्लाइट हैं। इस साल साढ़े सात लाख लोग सफर कर चुके हैं।

एयरपोर्ट पर निगरानी के लिए गठित हुईं समितियां

एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं की निगरानी के लिए निदेशक ने स्थानीय स्तर पर दो समितियों का गठन किया है। रोजाना निगरानी करने वाली समिति में चार और साप्ताहिक निरीक्षण समिति में पांच सदस्य रखे गए हैं। निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने बताया कि समिति के सदस्य परिसर की साफ-सफाई एवं बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। कमी मिलने पर उसे दुरुस्त कराएंगे। दैनिक समर्पित समिति (डेली डेडिकेटेड ग्रुप) में अरविंद कुमार यादव, प्रबंधक (संचार), प्रभात चंद गोपालन, सहायक प्रबंधक (अभि. सिविल), दिव्यार्थ अग्रवाल, कनिष्ठ कार्यपालक, प्रचालन/टर्मिनल प्रबंधक, विवेक जायसवाल, कनिष्ठ कार्यपालक (अभियंत्रण विद्युत) को रखा गया है। साप्ताहिक निरीक्षण समिति (वीकली इंस्पेक्शन कमेटी) में उनके अलावा कृष्ण कुमार, सहायक महाप्रबंधक (अभि. सिविल), विजय कुमार वरिष्ठ प्रबंधक (संचार), बृजेश कुमार मौर्या, प्रबंधक (अभि. विद्युत) एवं उमा शंकर यादव, प्रभारी (एपीएसयू) शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी