कुशीनगर में पशु तस्करों ने पुलिस टीम को रौंदने का किया प्रयास Kushinagar News

कुशीनगर में पशु तस्करों ने पुलिस टीम को वाहन से रौंदने का प्रयास किया। पुलिस टीम इन तस्‍करों का पीछा कर रही थी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 09:05 AM (IST)
कुशीनगर में पशु तस्करों ने पुलिस टीम को रौंदने का किया प्रयास Kushinagar News
कुशीनगर में पशु तस्करों ने पुलिस टीम को रौंदने का किया प्रयास Kushinagar News
कुशीनगर, जेएनएन। कसया थानाक्षेत्र के कुशीनगर चौकी पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाइवे पर बिहार वध के लिए ले जा रहे गोवंशियों से भरे एक पिकप को पकड़ा। इस दौरान पशु तस्करों ने पुलिस टीम को वाहन से रौंदने का प्रयास किया।

भाग रहे तस्करों का टीम ने पीछा किया। मार्ग में पट्टा डालकर उनके वाहन का चक्का ब्रस्ट किया तो तस्कर पिकप छोड़ फरार हो गए। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें चार गायें लदी थीं। जिसमें एक की मौत हो चुकी थी। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

मूखबिर से सूचना मिली थी कि गोरखपुर की आेर से पशु तस्कर पशुआें को बिहार ले जाने वाले हैं। पुलिस चौकी प्रभारी विशाल सिंह अपने सहयोगी कांस्‍टेबल फतेह बहादुर, सोनू साह व राजीव वर्मा को साथ लेकर फोरलेन के पकवाइनार चौराहा पर घेराबंदी की तो तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वाहन स्वामी और तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी