अमीनों ने किया धरना-प्रदर्शन

महराजगंज : राजस्व संग्रह अमीन संघ के सदस्यों ने निसार अहमद के नेतृत्व में बुधवार को डीएम कार्यालय पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 10:02 PM (IST)
अमीनों ने किया धरना-प्रदर्शन
अमीनों ने किया धरना-प्रदर्शन

महराजगंज : राजस्व संग्रह अमीन संघ के सदस्यों ने निसार अहमद के नेतृत्व में बुधवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शासन सत्ता में बैठे अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई और कहा कि मांगों की पूति कराकर ही दम लेंगे। प्रदर्शन के बाद सभी अमीन धरने पर बैठ गए। धरने के बाद डीएम को सौंपे ज्ञापन में अमीनों ने लिखा है कि सेवा नियमावली में सामयिक सेवाओं को जोड़ कर लाभ देने की व्यवस्था की जाए। संवर्ग का ग्रेड वेतन 5200-20200 किया जाए। राजस्व संहिता 2006 के प्रावधानों के मद्देनजर वर्तमान परिस्थिति के अनुसार मानक का प्राविधान समाप्त कर पर्यवेक्षण पर जोर दिया जाए। वसूली में वृद्धि के लिए पर्यवेक्षक की जवाबदेही का मापदंड बनाया जाए और वसूली के नाम पर संग्रह अमीनों का उत्पीड़न रोका जाए। पात्रता की तिथि से द्वितीय प्रोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए। पहले की तरह नायब तहसीलदार पर पदोन्नति की व्यवस्था बहाल की जाए। संवर्ग की शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाए और मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाए। विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाए तथा संघ के साथ एसडीएम व डीएम स्तर पर बैठक हो तथा संवर्गीय सदस्यों के लिए प्रतिभूति का नियम समाप्त किया जाए। इस अवसर पर महामंत्री इंद्रपाल तिवारी, र¨वद्र कुमार दुबे, राम चयन, राम दुलारे, विजय तिवारी, निसार अहमद, मंत्री भोला गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, भगवंत प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किए। धरने में ओमप्रकाश, श्यामनाथ, मनोज श्रीवास्तव, मुन्ना चौधरी, त्रिभुवन, राजेश ¨सह, दिनेश यादव, ठाकुर प्रसाद, शंभू गुप्ता मुनीर अहमद, रामचयन आदि अमीन शामिल हुए।

--------------------------------------------

chat bot
आपका साथी