वाजिब कीमत पर चाहिए सामान तो बनें अमेजॅन वाले

गोरखपुर : विश्व के सबसे बड़े आनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॅन पर दुनिया भर के ब्रांडेड सामाना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 01:09 AM (IST)
वाजिब कीमत पर चाहिए सामान तो बनें अमेजॅन वाले
वाजिब कीमत पर चाहिए सामान तो बनें अमेजॅन वाले

गोरखपुर : विश्व के सबसे बड़े आनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॅन पर दुनिया भर के ब्रांडेड सामानों की विस्तृत रेंज बेहद वाजिब कीमत पर उपलब्ध है। न मार्केट जाने का झंझट न तुरंत भुगतान की शर्त। यही नहीं अगर सामान आपके मनमुताबिक नहीं है, तो उसे वापस भी किया जा सकता है। कुछ ऐसी ही जरूरी बातें शहरवासियों को समझाते हुए अमेजॅन-जागरण की आनलाइन शॉपिंग जागरूकता मुहिम अपने मुकाम पर पहुंच रही है। बीते 27 दिसंबर से शुरू हुई इस मुहिम में लोगों का उत्साह शहर में भ्रमण कर रही अमेजॅन और दैनिक जागरण की जागरूकता वैन पर उमड़ रही भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है।

.........

संदीप, पंकज, राहुल और श्रुति ने पाया बंपर उपहार

सोमवार को जागरूकता वैन पहले महादेव झारखंडी द्वार पर पहुंची तो दोपहर के बाद गिरधरगंज क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिला। दोनों ही केंद्रों पर प्रशिक्षित वालंटियरों ने खेल-खेल में आनलाइन शॉपिंग के तरीके बताए और सिखाए। जिज्ञासु लोगों ने आनलाइन शॉपिंग से जुड़े अपने सवालों के जवाब भी पाए। मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कई सवालों का जवाब देते हुए संदीप जायसवाल, पंकज निगम, राहुल चौबे और श्रुति प्रिया ने बंपर उपहार के लिए खुद को योग्य साबित किया। चारों भाग्यशालियों को ही नियमों के अनुसार 3-3 हजार रुपये के गिफ्ट वाउचर देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अमरेंद्र मिश्र को देवरिया बाइपास रोड पर तो शिवानी राय सहारा एस्टेट क्षेत्र में अमेजॅन का ब्रांड एंबेसडर चुनी गई।

---------

आज यहां रहेगी जागरण अमेजॅन वैन

- राजेंद्र नगर : सुबह 11:00 बजे से

- राणी सती मंदिर, रामनगर निकट गोरखनाथ : दोपहर बाद 3:00 बजे से

अपना स्मार्टफोन लाना न भूलें। अधिक जानकारी के लिए 09027756061 पर संपर्क कर सकते हैं।

------------

अमेजॅन पर शापिंग करना बहुत अच्छा लगता है। यहां सभी तरह के सामानों की विशाल रेंज उपलब्ध है। किताबों की अच्छी रेंज है। इसके सामानों की गारंटी होती है। मैं कई सालों से अमेजॅन पर शापिंग कर रहा हूं।

अमरेंद्र मिश्र

लोकल ब्रांड एंबेसडर - एलआइसी बिल्डिंग, देवरिया बाइपास रोड

------------

पिछले कई वर्ष से मैं आनलाइन शापिंग कर रही हूं। अमेजॅन मेरी पसंदीदा प्लेटफार्म है। कस्टमर रिव्यू, आकर्षक डिस्काउंट आफर, कैश आन डिलिवरी जैसी सुविधाएं यहां पूरी ईमानदारी के साथ मुहैया कराई जाती हैं।

शिवानी राय

लोकल ब्रांड एंबेसडर- सहारा एस्टेट

chat bot
आपका साथी