अखिलेश यादव की फ़ोटो भूल से दूसरी ख़बर में छप गई, हमें खेद है

खेद प्रकाश इस चूक के लिए हमें खेद है

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 08:16 PM (IST)
अखिलेश यादव की फ़ोटो भूल से दूसरी ख़बर में छप गई, हमें खेद है
अखिलेश यादव की फ़ोटो भूल से दूसरी ख़बर में छप गई, हमें खेद है

गोरखपुर। दैनिक जागरण के गोरखपुर संस्करण के 24 अप्रैल के अंकों में पेज -9 पर एक नजर कॉलम में 'लॉकडाउन के बाद कुछ दिन सस्ता मिल सकता है शराब' शीर्षक से प्रकाशित खबर में चूकवश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लग गई है। यह तस्वीर उसी कॉलम में ठीक ऊपर प्रकाशित समाचार 'आजम को परिवार के साथ रिहा किया जाए: अखिलेश' के साथ लगना था।

हमारी मंशा कभी भी किसी की भावना को आहत करने की नहीं रही है। इस डिफ़ॉल्ट के लिए दैनिक जागरण खेद व्यक्त करता है। समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल पर भी खेद व्यक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी