अभिनेत्री मनीषा कोइराला गोरखपुर पहुंची, सड़क मार्ग से नेपाल रवाना Gorakhpur News

गोरखपुर से कार से वह सोनौली सीमा पर पहुंचीं। इस दौरान चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग कर उन्‍हें नेपाल सीमा में प्रवेश दिया। उसके बाद वह काठमांडू के लिए रवाना हो गईं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 09:42 PM (IST)
अभिनेत्री मनीषा कोइराला गोरखपुर पहुंची, सड़क मार्ग से नेपाल रवाना Gorakhpur News
अभिनेत्री मनीषा कोइराला गोरखपुर पहुंची, सड़क मार्ग से नेपाल रवाना Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। बालीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला मंगलवार की दोपहर में 1.30 बजे स्पाइस जेट के विमान से मुंबई से गोरखपुर पहुंचीं। कुछ देर ठहरने के बाद वह सड़क मार्ग से नेपाल के लिए रवाना हो गईं। सुरक्षा और स्वास्थ्य जांच के बाद 20 मिनट तक वह गोरखपुर एयरपोर्ट पर रहीं। इस दौरान उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए इंतजाम की सराहना करते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

एयरपोर्ट पर अभिनेत्री ने थर्मल स्कैनिंग के बाद पैसेंजर डिक्लियरेशन फार्म खुद भरा। एयरपोर्ट की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव के लिए किए गए इंतजाम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कम जगह में गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किया है। यहां खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को बधाई देती हूं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभिनेत्री का वीडियो अपनेट्विटर हैंडल पर शेयर किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर कर अभिनेत्री का आभार जताया। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि मुंबई से आने के बाद करीब 20 मिनट तक अभिनेत्री एयरपोर्ट पर रहीं। उनके साथ परिवार के दो लोग भी थे।

सोनौली सीमा पर हुई स्‍क्रीनिंग

गोरखपुर से कार से वह सोनौली सीमा पर पहुंचीं। इस दौरान चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग कर उन्‍हें नेपाल सीमा में प्रवेश दिया। उसके बाद नेपाली सेना के जवान अपनी सुरक्षा में लेकर उन्‍हें काठमांडू के लिए रवाना हो गए। अभिनेत्री मनीषा कोइराला अपने चाचा प्रकाश कोइराला और अन्य परिजनों के साथ गोरखपुर होते हुए सड़क मार्ग से सोनौली पहुंची थीं। उधर सोनौली सीमा पर मनीष कोइराला के परिजन पहले से पहुंचे हुए थे। काफी देर से उनका इंतजार कर रहे थे।

मनीषा कोइराला व उनके परिजन होम क्वारंटाइन रहेंगे

उनके सीमा पर पहुंचते ही नेपाली सेना के जवान सभी को वाहनों में बैठा कर काठमांडू के लिए चले गए। डीएसपी रूपनदेही मान बहादुर शाही ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्हें काठमांडू रवाना किया गया है। मनीषा कोइराला व उनके परिजन अपने घर में होम क्वारंटाइन रहेंगे।

chat bot
आपका साथी